Multhai road accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार रात में मुलताई के पास मोही गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रही कार द्वारा युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मारने से यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को तत्काल एक निजी एंबुलेंस की मदद से मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

पहले भी मारी वाहनों को टक्कर
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस कार ने युवक को टक्कर मारी, उसने इससे पहले भी रास्ते में कई अन्य लोगों को टक्कर मारी थी। मोही के पास हादसा करने के बाद चालक वाहन सहित मुलताई की ओर भागा और फिर सोनोली रोड की दिशा में निकल गया। ग्रामीणों ने जब यह देखा तो कुछ लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
- यह भी पढ़ें : free Aadhaar update for children: यूआईडीएआई का बड़ा तोहफा, अब बच्चों का फ्री में होगा आधार कार्ड अपडेट
गुस्से में कार में की तोड़फोड़
ग्रामीणों ने पीछा करते हुए सोनोली के पास उस कार को रोक लिया। गुस्से में आकर भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी और उसके दोनों ओर के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।

महाराष्ट्र पासिंग कार की गई जब्त
बताया जाता है कि जिस कार से टक्कर मारी गई, वह महाराष्ट्र पासिंग है। फिलहाल चालक मौके से फरार है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
- यह भी पढ़ें : Cyclone Shakti: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’, कई राज्यों में बरपाएगा कहर, एमपी में यह असर
मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई
मोही के पास हुई इस दुर्घटना में मारे गए युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने और फरार वाहन चालक को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
