FD Interest Rates 2025: पैसे की बचत करना और उसमें सुरक्षित रूप से बढ़ोतरी के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) अधिकांश लोगों की पहली पसंद रही है। इसमें निवेश की गई राशि पूरी तरह सुरक्षित रहती है और उस पर तय ब्याज भी समय पर मिलता है। बिना जोखिम और स्थिर रिटर्न की वजह से बड़ी संख्या में लोग आज भी एफडी को अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में बेहतर मानते हैं।
उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं
एफडी में निवेश करने का मतलब है कि निवेशक को निश्चित अवधि के लिए गारंटीशुदा ब्याज दर मिलती है। इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता। यही कारण है कि कम जोखिम उठाना चाहने वाले लोग एफडी को प्राथमिकता देते हैं। जरूरत पड़ने पर इसमें समय से पहले राशि निकालने का विकल्प भी उपलब्ध होता है, हालांकि ऐसा करने पर कुछ पेनल्टी लग सकती है।
एफडी पर अलग-अलग ब्याज दर
हर बैंक अपनी नीतियों के आधार पर फिक्स्ड डिपॉजिट पर अलग-अलग ब्याज दरें तय करता है। आमतौर पर देखा गया है कि लंबे समय की एफडी पर छोटी अवधि की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। उदाहरण के लिए, तीन साल की एफडी पर एक साल की एफडी की तुलना में अधिक रिटर्न मिल सकता है। इसलिए एफडी करवाने से पहले अलग-अलग बैंकों की दरों की तुलना करना हमेशा फायदेमंद रहता है।

अभी यह बैंक दे रहे ज्यादा ब्याज
कई बैंक ज्यादा से ज्यादा एफडी करवाने के लिए समय-समय पर अपनी एफडी ब्याज दरों को ज्यादा और आकर्षक बनाते रहते हैं। वर्तमान में भी कुछ बैंक अन्य बैंकों के मुकाबले अच्छी ब्याज दर दे रहे हैं। आइए देखते हैं अभी किन बैंकों में एफडी पर तगड़ा रिटर्न मिल रहा है।
एचडीएफसी बैंक की दरें (HDFC)
एचडीएफसी बैंक में निवेशक को तीन साल की एफडी पर 6.45 प्रतिशत ब्याज मिलता है। वहीं एक साल की एफडी पर यह दर 6.25 प्रतिशत और दो साल की एफडी पर 6.45 प्रतिशत है। ये दरें 25 जून 2025 से लागू हुई हैं। वरिष्ठ नागरिकों को यहां अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत यानी 50 बेसिस पॉइंट का लाभ भी दिया जा रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक का ऑफर (ICICI)
आईसीआईसीआई बैंक तीन साल की अवधि वाली एफडी पर आम निवेशकों को 6.6 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.1 प्रतिशत तक है। वहीं एक साल की एफडी पर बैंक 6.40 प्रतिशत ब्याज प्रदान कर रहा है। उदाहरण के लिए, यदि कोई ग्राहक एक लाख रुपये एक साल के लिए एफडी में निवेश करता है, तो मैच्योरिटी पर उसे लगभग 1.06 लाख रुपये प्राप्त होंगे।

कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज दरें
कोटक महिंद्रा बैंक में सामान्य निवेशक को तीन साल की एफडी पर 6.4 प्रतिशत का लाभ मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 6.90 प्रतिशत तक है। एक साल की एफडी पर बैंक 6.25 प्रतिशत और दो साल की अवधि पर 6.4 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इन ब्याज दरों को 20 अगस्त 2025 से लागू किया गया है।
- यह भी पढ़ें : PNB FD Interest Rates: फिक्स डिपॉजिट पर तगड़ा ब्याज दे रहा पीएनबी, जानें एक लाख पर मिलेगा कितना रिटर्न
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की योजना (SBI)
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई भी निवेशकों के लिए आकर्षक ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। यहां तीन साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.3 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। ये दरें 15 जुलाई 2025 से प्रभावी हैं। इसके अलावा, एक साल और दो साल की एफडी पर ग्राहकों को क्रमश: 6.25 प्रतिशत और 6.45 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का ऑफर (BOB)
बैंक ऑफ बड़ौदा में तीन साल की एफडी पर आम ग्राहकों को 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वहीं एक साल की एफडी पर 6.25 प्रतिशत और दो साल की अवधि वाली एफडी पर 6.5 प्रतिशत ब्याज का लाभ मिल रहा है। यह नई ब्याज दर 12 सितंबर 2025 से लागू हो गई है।
- यह भी पढ़ें : LIC FD Scheme: एलआईसी की एफडी स्कीम में एक बार कराएं जमा और हर माह पाए निश्चित राशि, जानें डिटेल
लंबी अवधि की एफडी बेहतर विकल्प
निवेशक जब लंबे समय के लिए एफडी चुनते हैं तो उन्हें अधिक ब्याज दर का लाभ मिलता है। जाहिर है कि तीन या पांच साल की अवधि वाली एफडी पर एक साल की एफडी की तुलना में ज्यादा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इसलिए यदि भविष्य की किसी बड़ी जरूरत जैसे बच्चों की पढ़ाई या घर खरीदने के लिए योजना बना रहे हैं, तो लंबी अवधि की एफडी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
एफडी में भी यह ध्यान रखना जरुरी
फिक्स्ड डिपॉजिट करने से पहले निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि समय से पहले पैसा निकालने पर बैंक पेनल्टी लगा सकते हैं। इसके अलावा, अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना कर सही विकल्प चुनना जरूरी है। इससे निवेशक को अधिकतम फायदा मिल सकता है।
डिस्क्लेमर
यहां दी गई ब्याज दरों और योजनाओं की जानकारी संबंधित बैंकों द्वारा जारी किए गए ताजा अपडेट पर आधारित है। समय-समय पर बैंकों की नीतियों में बदलाव हो सकता है। निवेश करने से पहले संबंधित बैंक या वित्तीय संस्था की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से ब्याज दरों और शर्तों की पुष्टि अवश्य करें। इस खबर का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी उपलब्ध कराना है। किसी भी प्रकार का निवेश निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञ सलाह लेना उचित होगा।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
