SSC Delhi Police CAPF SI Recruitment 2025: पुलिस विभाग और सुरक्षा बलों में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा अवसर आया है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा।
आवेदन की प्रक्रिया और तारीखें
भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 26 सितंबर 2025 से हो चुकी है। उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 16 अक्टूबर 2025 तक का समय है। यह अंतिम तारीख रात 11 बजे तक तय की गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 होगी। अगर किसी उम्मीदवार से आवेदन भरते समय गलती हो जाती है तो संशोधन का मौका 27 अक्टूबर 2025 तक दिया जाएगा। इस भर्ती के तहत लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसका आयोजन नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच किया जाएगा।
कितने पदों पर भर्ती होगी
इस बार कुल 3073 पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के लिए पुरुषों के लिए 142 और महिलाओं के लिए 70 पद आरक्षित हैं। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर (जीडी) के लिए 2861 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन करने की यह प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। वहां होम पेज पर दिखाई देने वाले Apply सेक्शन में जाना होगा। यहां दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवार को अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई जानकारी ध्यान से भरनी होगी। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। अंत में सबमिट बटन दबाकर फॉर्म पूरा कर सकते हैं। फॉर्म सबमिट होने के बाद उम्मीदवार को कन्फर्मेशन पेज मिलेगा जिसे डाउनलोड करना होगा। यह पेज आगे की प्रक्रिया में काम आएगा।
पात्रता की यह हैं शर्तें
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारतीय नागरिक होने चाहिए। इसके अलावा नेपाल या भूटान के वे नागरिक भी पात्र हैं जिनके लिए भारत सरकार ने अनुमति दी है। हालांकि इस श्रेणी के उम्मीदवारों को नियुक्ति का ऑफर तभी मिलेगा जब उनके पक्ष में भारत सरकार आवश्यक प्रमाण पत्र जारी करेगी। आयु सीमा की बात करें तो 1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क और छूट
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। हालांकि महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों को शुल्क से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवार भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड (वीसा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रूपे) का उपयोग कर सकते हैं।
- यह भी पढ़ें : BSNL 4G network India: पीएम मोदी ने लॉन्च किया BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क, अब हर गांव में तेज इंटरनेट
चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न
चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित Paper-I देना होगा। इसके बाद उन्हें शारीरिक मानक परीक्षा यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिजिकल एंड्यूरेंस टेस्ट से गुजरना होगा। इनमें सफल रहने वाले उम्मीदवारों को Paper-II में शामिल होने का मौका मिलेगा। अंतिम चरण में मेडिकल परीक्षा होगी। जो उम्मीदवार सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे उन्हें सब-इंस्पेक्टर के पद पर चयनित किया जाएगा।
- यह भी पढ़ें : MP Police ASI Bharti 2025: एमपी पुलिस में अब सूबेदार, ASI और स्टेनो टाइपिस्ट की बंपर भर्ती, यहाँ देखें पूरी डिटेल
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को चाहिए कि वे आवेदन फॉर्म को भरते समय सावधानी बरतें और सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें। परीक्षा पैटर्न और शारीरिक दक्षता से संबंधित नियमों की जानकारी पहले से हासिल कर लें। साथ ही, समय पर आवेदन करने की कोशिश करें ताकि अंतिम समय में वेबसाइट पर आने वाली तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
