Betul Collector Action: बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कक्षा 1 से 12 वीं के नामांकन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे नवीन स्कूलों जिनकी डाइस कोड जेनरेट नहीं हुआ, उनका प्राथमिकता से कोड जेनरेट करवाएं। उन्होंने जनपदवार नामांकन की समीक्षा कर कम प्रगति पर प्रभातपट्टन बीआरसी को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परियोजना समन्वयक को भी नामांकन में गति लाने के सख्त निर्देश दिए।

कम वितरण पर जारी करें नोटिस
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निशुल्क पाठ्य पुस्तक, निशुल्क साइकिल वितरण, निशुल्क गणवेश वितरण की जनपदवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में जिन जनपदों का वितरण कम हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जाए और पाठ्य पुस्तक तथा साइकिल का शत प्रतिशत वितरण किया जाएं।
खाता फैल होने के कारण जिन बच्चों को गणवेश वितरण की राशि नहीं मिली हैं, उन बच्चों के खाता सुधार कर राशि अंतरण का कार्य प्राथमिकता से किया जाएं।
- यह भी पढ़ें : MP Metropolitan Cities: सीएम का बड़ा ऐलान: भोपाल और इंदौर के बाद दो और शहर बनेंगे मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र
योजनाओं में रहा खराब परफॉर्मेंस
उन्होंने समेकित छात्रवृत्ति योजना और प्रोफाइल अपडेशन के कार्य भी समीक्षा कर निर्देश दिए कि बच्चों के प्रोफाइल अपडेशन के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इन सभी योजनाओं में खराब परफॉर्मेंस पर भीमपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी को हटाने और उनके निलंबन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

एक सप्ताह का दिया गया अल्टीमेट
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कम प्रगति वाले विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी को चेतावनी नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह तक प्रगति नहीं आने पर सम्बन्धित की वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोका जाएगा।
- यह भी पढ़ें : Betul News: पटवारी पर कार्रवाई के निर्देश, पटाखा लाइसेंस के लिए 14 तक होंगे आवेदन, आजीविका फ्रेश मेले की तैयारी
शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन
उन्होंने ई अटेंडेंस की समीक्षा कर ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों के वेतन आहरण पर रोक लगाने तथा शिक्षकों के द्वारा जितने दिन ई अटेंडेंस नहीं लगाई गई है उतने दिन का वेतन काटा जाएगा।
बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सहित सभी जनपदों के बीआरसी उपस्थित रहें।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
