MP Metropolitan Cities: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य के दो प्रमुख शहर भोपाल और इंदौर को पहले ही मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। अब जल्द ही जबलपुर और ग्वालियर को भी इस श्रेणी में शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के अनुसार, इन नए मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रों से शहरी अधोसंरचना मजबूत होगी और नागरिक सुविधाओं में तेजी से सुधार होगा। प्रदेश में शहरी विकास को नई दिशा देने की कवायद लगातार जारी है।
16 नगर निगम के महापौरों का सम्मान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव होटल जहांनुमा पैलेस में आयोजित एक अखबार की 42वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के 16 नगर निगमों के महापौरों का सम्मान भी किया। सम्मानित होने वालों में भोपाल की महापौर मालती राय और इंदौर के महापौर पुष्पमित्र भार्गव सहित अन्य नगरों के महापौर मौजूद रहे। इसी कार्यक्रम में भोपाल नगर निगम के कुछ पार्षदों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।
स्वच्छता और मेट्रो प्रोजेक्ट में तेजी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है और मध्यप्रदेश ने इस दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के कई नगर स्वच्छता अभियान में लगातार राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं।

अन्य शहरों में भी दौड़ेगी मेट्रो रेल
इंदौर और भोपाल के साथ ही अन्य शहरों में भी मेट्रो रेल सेवा शुरू होने की तैयारी तेजी से चल रही है। शहरी सड़कों के कायाकल्प अभियान के तहत करीब 1550 करोड़ रुपये की राशि निवेश की जा रही है, जिससे कई शहरों में यातायात और सुविधाओं में सुधार हो रहा है।
- यह भी पढ़ें: MSP crop procurement 2025: उड़द-मूंग समेत कई फसलों की एमएसपी पर होगी खरीदी, किसानों को बड़ी राहत
स्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट का विस्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन-2 के अंतर्गत जबलपुर और उज्जैन के नगरीय निकायों के लिए 370 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके जरिए बुनियादी ढांचे के साथ-साथ आधुनिक शहरी सेवाओं को मजबूत किया जाएगा।
उज्जैन के महाकाल क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का भी उन्होंने विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में आठ एयरपोर्ट संचालित हैं और कुछ अन्य स्थानों पर भी हवाई सेवाएं शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

खजुराहो है प्रदेश की अनोखी नगर परिषद
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में खजुराहो नगर परिषद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की एक अनोखी नगर परिषद है, जहां विश्व धरोहर स्थल खजुराहो स्थित है। यहां एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन दोनों मौजूद हैं। जनसंख्या अपेक्षाकृत कम होने के बावजूद खजुराहो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और यही इसे अन्य नगर परिषदों से अलग बनाता है।
भविष्य की योजना पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि फ्री प्रेस द्वारा महापौरों का सम्मान करना सराहनीय पहल है। उन्होंने सुझाव दिया कि नगरीय विकास और आवास विभाग को नगर निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की राज्य स्तरीय बैठक और कार्यशालाएं आयोजित करनी चाहिए, ताकि शहरों के समग्र विकास के लिए भविष्य की रूपरेखा तैयार की जा सके।
विजन को पूरा करने विभाग पूरा सक्रिय
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए विभाग पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न नगर निकायों ने स्वच्छता और शहरी विकास से जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद
इस मौके पर विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, विधायक भगवानदास सबनानी, हितानंद शर्मा, आशीष अग्रवाल, डॉ. हितेश वाजपेयी सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में मीडिया से जुड़े लोग मौजूद रहे।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
