MP Free Scooty Yojana: एमपी में हजारों छात्र-छात्रों को मिली फ्री स्कूटी, अब कॉलेज की रह हुई आसान

MP Free Scooty Yojana: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राज्यभर के मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश के युवाओं को बेहतर अवसर मिल रहे हैं। सरकार का उद्देश्य सिर्फ छात्रों को पढ़ाई में प्रोत्साहित करना ही नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में अपने-अपने स्कूलों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले 7 हजार 832 विद्यार्थियों को स्कूटी दी गई है। यह पहल छात्रों को आगे बढ़ाने और उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यही युवा मंत्री, अधिकारी और समाज के नेतृत्वकर्ता बनकर जनता की सेवा करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एक छात्रा हर्षिता के साथ स्कूटी की सवारी भी की और बच्चों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने कहा कि आज का यह अवसर केवल वाहन वितरण का नहीं, बल्कि प्रतिभा को सम्मान देने और भविष्य को संवारने का प्रतीक है।

सरकारी स्कूलों में लगातार सुधार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों की स्थिति पहले की तुलना में काफी बेहतर हुई है। सरकार बच्चों को कॉपी, किताबें, लैपटॉप, साइकिल जैसी सभी जरूरी सुविधाएं दे रही है। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए सांदीपनि विद्यालय की स्थापना की जा रही है, जो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का मॉडल बनेगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की सिंचाई क्षमता में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और अब यह 52 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई है। साथ ही केन-बेतवा लिंक परियोजना जैसे बड़े काम भी मध्यप्रदेश की धरती पर शुरू हुए हैं, जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने रखी थी।

MP Free Scooty Yojana: एमपी में हजारों छात्र-छात्रों को मिली फ्री स्कूटी, अब कॉलेज की रह हुई आसान

लैपटॉप, साइकिल और अब MP Free Scooty Yojana

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पंद्रह वर्षों में राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। अब तक 5 लाख से अधिक छात्रों को 1300 करोड़ रुपये की लागत से लैपटॉप दिए गए हैं। इसी तरह एक करोड़ से अधिक साइकिलें भी वितरित की गई हैं। टॉपर छात्रों को अब तक 250 करोड़ रुपये की लागत से 23 हजार से ज्यादा स्कूटी दी जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद युवाओं को केवल नौकरी तलाशने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है। इसी दिशा में औद्योगीकरण और निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री करेंगे पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। फरवरी 2025 में भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री की उपस्थिति से प्रदेश को 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपये के निवेश की सौगात मिली थी। यह निवेश आने वाले समय में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगा।

सम्मानित कर दी MP Free Scooty Yojana में चाबियां

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतीक स्वरूप दस विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी प्रदान की। इनमें प्रांजल कुशवाह, कोमल पाठक, मेहंदी हसन, ऋषिका बागोरिया, राज गोंड, हर्षिता, अभिषेक गुप्ता, यासमीन, रोहित अहिरवार और पलक भिलाला शामिल रहे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए समग्र शिक्षा की सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना अंतर्गत 20 लाख से अधिक बालिकाओं को 61 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के अंतर्गत छात्रावासों में रहने वाली बालिकाओं के लिए भी आर्थिक सहायता राशि जारी की।

MP Free Scooty Yojana: एमपी में हजारों छात्र-छात्रों को मिली फ्री स्कूटी, अब कॉलेज की रह हुई आसान
MP Free Scooty Yojana: एमपी में हजारों छात्र-छात्रों को मिली फ्री स्कूटी, अब कॉलेज की रह हुई आसान

MP Free Scooty Yojana पर यह बोले मंत्री

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि यह दिन विद्यार्थियों के लिए उत्सव की तरह है। मुख्यमंत्री लगातार बच्चों को प्रोत्साहित करते रहते हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की कि स्कूटी चलाते समय नियमों का पालन करें और लाइसेंस जरूर बनवाएं।

खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि डबल इंजन की सरकार तेजी से काम कर रही है। सांदीपनि विद्यालय मॉडल पूरे प्रदेश में लोकप्रिय हो रहा है और अभिभावक इसमें बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए उत्सुक हैं।

जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि सरकार समग्र विकास को प्राथमिकता दे रही है और शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य व रोजगार को भी ध्यान में रखा जा रहा है।

MP Free Scooty Yojana की शुरुआत और प्रावधान

स्कूटी वितरण की यह योजना वर्ष 2022 से लागू है। इसके अंतर्गत बारहवीं की परीक्षा में स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार रुपये और ई-स्कूटी के लिए एक लाख 20 हजार रुपये की राशि दी जाती है।

इस योजना का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिलता है जिन्होंने शिक्षा विभाग या जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की हो और बोर्ड परीक्षा में टॉप किया हो। बालिका विद्यालय में टॉपर छात्रा को, बालक विद्यालय में टॉपर छात्र को और सह-शिक्षा विद्यालय में एक-एक छात्र और छात्रा को स्कूटी देने का प्रावधान है।

MP Free Scooty Yojana से विद्यार्थियों को प्रेरणा

कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि सरकार का लक्ष्य शिक्षा को केवल किताबों तक सीमित रखना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक, रोजगार और आत्मनिर्भरता से जोड़ना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्सव जैसा है। उन्हें अपनी प्रतिभा पर गर्व करना चाहिए और लगातार मेहनत करके समाज और देश की सेवा के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment