Betul Theft Case: चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, कई चोरियों का खुलासा, लाखों का माल जब्त

बैतूल। जिले में बैतूल बाजार और कोतवाली बैतूल थाना पुलिस ने चोरियों (Betul Theft Case) के मामले में एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही कई चोरियों का खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का लाखों का माल भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 28 मार्च को फरियादी दिलीप पिता विठ्ठलराव काले निवासी कोलगांव ने रिपोर्ट की कि उसके ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी (Betul Theft Case) हो गई है। इसी तरह 2 सितंबर को फरियादी कृष्ण कुमार हारोडे ग्राम सेहरा ने ट्रैक्टर का रोटावेटर चोरी होने की रिपोर्ट की। रिपोर्ट पर थाना बैतूल बाजार में अपराध कायम कर विवेचना में लिए गए।

पूछताछ में किया आरोपी ने जुर्म कबूल

प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही कमलेश पिता मुड्डा उइके निवासी बज्जरबाड़ा, चौकी पाढर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसने अपने साथी गुड्डू उर्फ रविन्द्र नर्रे पिता दौलत नर्रे निवासी कुप्पा थाना कोतवाली (फरार) तथा दो नाबालिग अपचारी बालकों के साथ मिलकर चोरी की घटनाएं (Betul Theft Case) की हैं।

Betul Theft Case: चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, कई चोरियों का खुलासा, लाखों का माल जब्त

अन्य थाना क्षेत्रों में भी की थी चोरियां

आरोपी ने थाना बैतूल बाजार से ट्रैक्टर की 1 ट्रॉली एवं 1 रोटावेटर, थाना आठनेर से 2 ट्रॉली, थाना सांईखेड़ा से 1 ट्रॉली तथा थाना आमला से 1 ट्रॉली चोरी (Betul Theft Case) करना स्वीकार किया।

करीब 7 लाख का माल बरामद

आरोपी के कब्जे से अलग-अलग स्थानों से कुल 6 चोरी का सामान (5 ट्रॉली एवं 1 रोटावेटर) बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 6,90,000 रुपये हंै। आरोपी को गिरफ्तार कर बैतूल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल वारंट जारी कर जेल दाखिल किया गया है।

दिन में चोरियां करने वाला गिरफ्तार

इधर थाना कोतवाली बैतूल पुलिस ने दिन में चोरी (Betul Theft Case) करने वाले आरोपी दीपक दांगडे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने 2 चोरियों की घटना को अंजाम दिया था। उसे महाराष्ट्र के परतवाड़ा से गिरफ्तार किया गया।

Betul Theft Case: चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, कई चोरियों का खुलासा, लाखों का माल जब्त

इन दो चोरियों को दिया था अंजाम

  • 8 मई को कृष्ण पाठा, निवासी ग्राम भडूस ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 मई को अज्ञात आरोपी उसके घर से 50-50 रुपये की 10 गड्डियां (कुल 50,000 रुपये) चोरी (Betul Theft Case) कर ले गया।
  • इसी तरह 9 सितंबर को फरियादी लक्ष्मण गाडगे, निवासी प्रभुढाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 सितंबर को अज्ञात आरोपी उसके सूने घर से 2,50,000 रुपये नगदी चोरी कर ले गया।

परतवाड़ा से गिरफ्तार किया आरोपी को

थाना कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों एवं आसूचना संकलन के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर ग्राम खरपी, थाना परतवाड़ा (महाराष्ट्र) से अभिरक्षा में लिया। पूछताछ पर उसने अपना नाम दीपक दांगडे पिता भीमराव दांगडे, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम घुघरी थाना भैंसदेही, हाल निवासी ग्राम खरपी थाना परतवाड़ा (महाराष्ट्र) बताया। पूछताछ में उसने दोनों चोरी (Betul Theft Case) की वारदातें करना स्वीकार किया।

तीन लाख से ज्यादा का मशरूका जब्त

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी के कब्जे से नगदी 2,35,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो सीडी डीलक्स, कीमत लगभग 80,000 रुपये इस तरह कुल 3,15,000 रुपये का मशरूका जब्त किया गया।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment