Betul Crime News: बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी और लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल कोतवाली पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लाख से अधिक का माल बरामद किया है। वहीं दूसरी ओर सारणी पुलिस ने लूट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 नाबालिग हैं।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि 19 अगस्त 2025 को सोनाघाटी महावीर वार्ड निवासी निर्मला यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि 8 अगस्त की रात उनके घर परिसर से लोहे की सेंट्रिंग प्लेट्स व खिड़की चोरी हो गई है। कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच आरंभ की और शीघ्र ही सूचना तंत्र को सक्रिय किया।

कबाड़ी को बेच दिया था माल (Betul Crime News)

सूचना के आधार पर सोनाघाटी क्षेत्र में दो संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार की और बताया कि चुराया गया माल इटारसी रोड पर स्थित कबाड़ी महफूज उर्फ जेबी को बेच दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने कबाड़ी को भी हिरासत में लेकर उसके कब्जे से संपूर्ण चोरी का माल बरामद कर लिया।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार (Betul Crime News)

पुलिस ने इस मामले में शेख शब्बीर पिता शेख फरीद निवासी सोनाघाटी बैतूल, राजेश उर्फ लब्बा पिता मोतीलाल सोनेकर निवासी सोनाघाटी बैतूल और महफूज उर्फ जेबी पिता मेहमूद खान निवासी आजाद वार्ड टिकारी बैतूल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 नग लोहे की सेंट्रिंग प्लेट्स, 1 लोहे की खिड़की फ्रेम और घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की है।

कार्रवाई में इनकी रही भूमिका (Betul Crime News)

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेन्द्र उईके, प्रधान आरक्षक अभिजीत खलतकर, आरक्षक संदीप एवं विशाल राजपूत की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

लूट की वारदात का सफल पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार (Betul Crime News)

फरियादी अजय पिता प्रमोद खंडेलवार, उम्र 36 वर्ष, निवासी शोभापुर ने थाना सारणी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 अगस्त 2025 को शाम लगभग 06.30 बजे वह अपनी मोटर साइकिल से शोभापुर कॉलोनी से घर लौट रहा था। उसी दौरान मंदिर के समीप जंगल से तीन अज्ञात व्यक्ति (आयु 20-22 वर्ष) चेहरे पर कपड़ा बांधकर बाहर आए और फरियादी पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया।

मोबाइल और नकद राशि लूटी (Betul Crime News)

हमले से घायल होकर फरियादी सड़क पर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपियों ने उसके पास से एक सैमसंग टच मोबाइल फोन एवं पर्स में रखी नगदी लूट ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सारणी में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार (Betul Crime News)

इस गंभीर प्रकरण की विवेचना के दौरान, पुलिस को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 अगस्त 2025 को चौकी पाथाखेड़ा पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास पिता दिलीप धुर्वे, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम केरिया उमरी, थाना सारणी और दो अन्य विधि विरुद्ध बालकों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया।

आरोपियों से जब्त की यह सामग्री (Betul Crime News)

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, वारदात हेतु प्रयुक्त लोहे की पाइप, मोटर साइकिल की चैन और नगदी 500 रुपये जब्त किए। विवेचना उपरांत आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

इस टीम की सराहनीय भूमिका (Betul Crime News)

इस प्रकरण के खुलासे में उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक शिवपाल इरपाचे, प्रधान आरक्षक मनोज डेहरिया, ज्ञान सिंह टेकाम, आरक्षक सुभाष, रविमोहन, अनुज और राजू तथा साइबर सेल बैतूल में सदस्य आरक्षक दीपेंद्र एवं आरक्षक राजेंद्र की विशेष भूमिका रही। (Betul Crime News)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment