विजय सावरकर, मुलताई (Multai News Today)। मुलताई नगर में बस स्टैंड के सामने से ग्राम पारेगांव, वलनी जाने वाले मार्ग पर नगरीय क्षेत्र की सीमा में स्थित नाले की पुलिया पर आज लापरवाही का नमूना देखने को मिला। यहां पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद पैदल चलने वाले राहगीर और दोपहिया वाहन के चालक जान जोखिम में डालकर पुलिया पर से आवागमन कर रहे हैं।
शनिवार को नगरीय क्षेत्र में हुईं तेज बारिश के दौरान पुलिया पर से पानी का बहाव जारी था। नदी नालों में पानी का बहाव बढ़ गया था। जिसके चलते नगर के सुभाष वार्ड में मैरिज लॉन के पास ग्राम पारेगांव मार्ग पर स्थित नाले की पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था।
रोकने के लिए नहीं थे कोई इंतजाम (Multai News Today)
उसके बावजूद पैदल चलने वाले राहगीर पुलिया के ऊपर से आवागमन कर रहे थे। वही दुपहिया वाहन चालक बेखौफ होकर पुलिया के ऊपर से वाहन निकाल रहे थे। इस दौरान इन्हें रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं थे।

कई गांवों के लोग करते हैं आवाजाही (Multai News Today)
गौरतलब है कि इस मार्ग से जहां ग्राम पारेगांव, वलनी, जांबाड़ी सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीण आवागमन करते हैं। वहीं पारेगांव रोड पर स्थित नगर के आवासीय क्षेत्र के निवासी भी आवागमन करते हैं। नाले पर बनी पुलिया की ऊंचाई कम होने से तेज बारिश के दौरान पुलिया पर से पानी का तेज बहाव प्रारंभ हो जाता है।
पिछले साल बह चुका है एक व्यक्ति (Multai News Today)
बीते वर्ष एक व्यक्ति पुलिया पर पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से बहकर मौत के मुंह में समा गया था। उसके बावजूद बारिश के दौरान पुलिया पर पानी का तेज बहाव रहने के दौरान आवागमन रोकने के लिए जिम्मेदारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। यह लापरवाही जनहानि की वजह बन सकती है। (Multai News Today)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
