MP Weather Update: 10 अगस्त तक नहीं होगी भारी बारिश, तापमान बढ़ने के आसार

MP Weather Update: पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में बारिश थमी हुई है। अगले 5 दिनों तक भी मौसम इसी तरह रहेगा। हालांकि इस बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश या बौछारें जरुर पड़ सकती है। रक्षाबंधन के बाद जरुर मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ेगा। वैसे 8 अगस्त से एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण बांग्लादेश में एक्टिव होगा, लेकिन उसका भी असर प्रदेश पर पड़ने के आसार नहीं हैं।

मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक वर्तमान में एक मानसून ट्रफ जलपाईगुड़ी से अरूणाचल प्रदेश तक, दूसरा ट्रफ उत्तरप्रदेश और गुजरात में एक्टिव है। इसके अलावा एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी. की ऊंचाई पर सक्रिय हैं। हालांकि इनमें से किसी का भी प्रभाव मध्यप्रदेश पर नहीं है। यही कारण है कि यहां बारिश से राहत है।

प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश नहीं (MP Weather Update)

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार यह मौसम 10 अगस्त तक इसी तरह से बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश नहीं होगी। वैसे हल्की बारिश इस बीच में कई स्थानों पर हो सकती है, लेकिन तेज बारिश के कोई आसार नहीं हैं।

बुधवार को इन स्थानों पर हुई वर्षा (MP Weather Update)

बुधवार को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं, चंबल, रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। शिवपुरी में खासतौर से बारिश दर्ज की गई।

Weather Alert MP : मप्र में कहीं गिरा तो कहीं बढ़ा तापमान, यहां भारी बारिश का अलर्ट

मौसम खुलते ही तापमान में इजाफा (MP Weather Update)

इधर मौसम खुलते ही प्रदेश के तापमान में इजाफा हो गया है। बुधवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान छतरपुर के खजुराहो में 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में 34.5, जबलपुर में 34.2, निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 34.1 और बड़वानी के तालुन व सिंगरौली के देवरा में 33.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। सबसे कम तापमान राजगढ़ में 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

अभी तक बारिश की यह स्थिति (MP Weather Update)

प्रदेश में इस मौसम में अब तक ग्वालियर समेत 9 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है। दूसरी ओर इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की तस्वीर बेहतर नहीं है। पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 45 प्रतिशत और पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 36 प्रतिशत बारिश अधिक हुई है।

प्रदेश में औसत 28.7 इंच बारिश (MP Weather Update)

प्रदेश में अब तक औसत 28.7 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 20.5 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 8.2 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार सबसे ज्यादा पानी गुना में गिरा है। यहां 45.8 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी में 45.1 इंच, मंडला-टीकमगढ़ में 44 इंच और अशोकनगर में 42 इंच के करीब बारिश हो चुकी है। (MP Weather Update)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment