Industrial Investment MP: मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के बडियाखेड़ी में 2000 करोड़ रुपए के निवेश से नए उद्योग आरंभ किए जाएंगे। सीहोर में जल्द ही एक लाख मैट्रिक टन सब्जियों की खरीद की व्यवस्था शुरू होगी। इससे जिले के दो लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। सीहोर में पॉवर ट्रांसफार्मर की इकाई लगने से भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सीहोर को पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना का लाभ भी मिलेगा। आगामी वर्षों में सीहोर, भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।
यह बड़ी घोषणाएं आज शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कीं। वे सीहोर जिले के बडियाखेड़ी में नई औद्योगिक इकाइयों के भूमि-पूजन और आशय-पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में 400 से अधिक उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

विशेष प्रोत्साहन प्रदान का मिल रहा लाभ (Industrial Investment MP)
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उद्योग लगाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए प्रदेश से बाहर जाने की जरूरत न पड़े। प्रदेश में महिलाकर्मियों के लिए 10 साल तक 6000 रुपये प्रति माह और पुरुषकर्मियों के लिए 5000 रुपये मासिक अनुदान राज्य सरकार की ओर से उद्योगपतियों को दिया जाएगा।
सीहोर में लगेगा राज्य स्तरीय कृषि मेला (Industrial Investment MP)
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि सीहोर में 12 से 14 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय कृषि मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के उद्योगपति, किसान और विशेषज्ञ शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कृषि सिंचाई का रकबा बढ़कर 52 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में नवाचार किए जा रहे हैं।

औद्योगिक ईकाइयों का भूमि-पूजन ऐतिहासिक (Industrial Investment MP)
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री एवं सीहोर की प्रभारी श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि देश का हर बड़ा उद्योगपति और निवेशक मध्यप्रदेश आ रहा है, नई औद्योगिक ईकाइयों का भूमि-पूजन सीहोर के लिए ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में औद्योगिक विकास के नए युग का सूत्रपात हुआ है।
निवेश और रोजगार की यह स्थिति (Industrial Investment MP)
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में 6 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया। इन ईकाइयों में निवेश और प्रस्तावित रोजगार की स्थिति इस तरह है…
- सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन्स लिमिटेड द्वारा एशिया की सबसे बड़ी सिंगल लोकेशन ट्रांसफॉर्मर यूनिट स्थापित की जा रही है। जहांगीरपुर, सिहोर में 18.26 हेक्टेयर भूमि पर 888 करोड़ रूपये का निवेश होगा और लगभग 400 रोजगार सृजित होंगे।
- बारमाल्ट माल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी माल्टिंग निर्माता कंपनी, द्वारा फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 400 करोड़ रूपये के निवेश से शुरुआत की जायेगी।
- बड़ियाखेड़ी फेज-2 में 10.25 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है, जिससे 350 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।
- इको कंक्रीट क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड 11.15 हेक्टेयर भूमि पर 170 करोड़ रूपये के निवेश से भवन निर्माण सामग्री क्षेत्र में यह इकाई स्थापित होगी, जिससे 230 युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- वन्या वेदा ग्रीन्स को खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र में 20.020 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। इस इकाई में 115 करोड़ रूपये के प्रस्तावित निवेश से 100 से अधिक रोज़गार सृजित होंगे।
- श्री अन्नपूर्णा इंडस्ट्रीज फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र, विशेष रूप से आटा और चावल मिलिंग में 6 करोड़ रूपये का निवेश करेगी। यह 0.1 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित होगी।
- श्रीकृष्णा इंडस्ट्रीज खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र के लिये 0.47 हेक्टेयर भूमि पर 3 करोड़ का निवेश करेगी। इससे स्थानीय उद्योग और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। (Industrial Investment MP)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
