Betul Power Cut Schedule: बैतूल। बिजली कंपनी द्वारा 4 अगस्त से 8 अगस्त तक अलग-अलग फीडरों का प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके मद्देनजर बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने जरुरी कार्य इस शेड्यूल को देखकर ही तय करें, ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन-1 के प्रबंधक ने बताया कि 4 अगस्त को 11 केव्ही ग्रीन सिटी के मेंटेनेंस के चलते प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड, भग्गूढाना, खादी उद्योग के पास, ग्रीन सिटी, माचना नगर, हमलापुर चौक, फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर, जज कॉलोनी, मांझी नगर, तिवारी पेट्रोल पंप के पास वाले क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

पांच अगस्त को इन क्षेत्रों में कटौती (Betul Power Cut Schedule)
इसी प्रकार 5 अगस्त को 11 केव्ही खंजनपुर के मेंटेनेंस के चलते प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक खंजनपुर, अर्जुन नगर, टेलीफोन कॉलोनी, विकास नगर, कालापाठा, दुर्गा वार्ड, कत्तल ढाना, सुयोग कॉलोनी, सरस्वती स्कूल, डिपो रोड में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।
छह को यहां रहेगी बिजली गुल (Betul Power Cut Schedule)
इसके अलावा 6 अगस्त को 11 केव्ही कालापाठा फीडर के मेंटेनेंस के चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोहिया वार्ड, चुन्नीढाना, राजेंद्र वार्ड, सिविल लाइन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक, शिवाजी वार्ड, स्वीपर कॉलोनी, जेएच कॉलेज रोड के क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

सात अगस्त को इतने क्षेत्र प्रभावित (Betul Power Cut Schedule)
इसी प्रकार 7 अगस्त को 11 केव्ही रामनगर फीडर के मेंटेनेंस के चलते प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रामनगर, गर्ग कॉलोनी, अचलपुर नाका, पटवारी कॉलोनी, जयप्रकाश वार्ड, खखरा जामठी में बिजली कटौती रहेगी।
- Read Also: Itarsi Nagpur Fourth Railway Line: इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन को मंजूरी, 5451 करोड़ का प्रोजेक्ट
आठ को इन क्षेत्रों में पॉवर कट (Betul Power Cut Schedule)
इसके बाद 8 अगस्त को 11 केव्ही सोनाघाटी फीडर के कोसमी फाटक, पॉलिटेक्निक कॉलेज, सोना घाटी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी। प्रबंधक ने बताया कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से समय में परिवर्तन किया जा सकता है। (Betul Power Cut Schedule)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
