MP Daily Wage Employees Regularisation: MP के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी होंगे नियमित, BJP अध्यक्ष दिलाएंगे यह सौगात

MP Daily Wage Employees Regularisation: मध्यप्रदेश में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अब जल्द ही नियमित होने की उम्मीद बंध गई है। दरअसल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कर्मचारियों की मांग जायज बताते हुए इसे प्राथमिकता के साथ शासन स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने साफ कहा कि वर्षों से सेवा दे रहे कर्मचारियों को न्याय मिलना चाहिए। इस दिशा में वे संबंधित विभागों से चर्चा करेंगे ताकि नियमितीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू हों।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने यह आश्वासन बैतूल नगर पालिका में वर्षों से सेवाएं दे रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों से चर्चा के दौरान दिया। बैतूल नगर पालिका परिषद के इन कर्मचारियों ने आधा जीवन निकाय सेवा में गुजार दिया, फिर भी उनकी नियुक्ति अभी भी अस्थायी है। इस पीड़ा और न्याय की पुकार को लेकर कर्मचारियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल से न्याय की गुहार लगाई थी।

कर्मचारियों ने सौंपा प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन (MP Daily Wage Employees Regularisation)

दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारी संघ ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन वर्ष 2007 से 2016 तक बैतूल नगर पालिका परिषद में लगातार कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर दिया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर पालिका परिषद बैतूल में लगभग 17-18 वर्षों से सेवाएं दे रहे कर्मचारियों का अब तक कोई नियमितीकरण नहीं किया गया है।

भविष्य को लेकर गहरी अनिश्चितता (MP Daily Wage Employees Regularisation)

कर्मचारियों ने यह भी कहा कि वे विभिन्न विभागों में पूरी निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें स्थायी नियुक्ति से वंचित रखा गया है। इस स्थिति से उनके भविष्य को लेकर गहरी अनिश्चितता बनी हुई है। संघ के अध्यक्ष अमित सक्सेना ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, जिससे उनके जीवन और परिवार को स्थायीत्व मिल सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में यह रहे शामिल (MP Daily Wage Employees Regularisation)

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष अमित सक्सेना, प्रमोद ठेकले, सुशील रागड़े, आर.ए. वासनिक (बंटी), राजाराम यादव, दीपक यादव, मधु चौकिकर, रामशंकर गाडगे, हंसराज पवार, रोहित बंजारे, पिंटू बोड़खे, रितेश बंसकार, शैलेन्द्र साहू, फईम शाह, कृष्णा यादव, विजय दवंडे, राजेश छिपने उपस्थित रहे। (MP Daily Wage Employees Regularisation)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment