iPhone 13 Price Drop: सस्ता हुआ iPhone, जल्दी करें वर्ना हो जाएगा नुकसान, देने होंगे बस इतने रुपए

iPhone 13 Price Drop, Tech news, Apple iPhone 13, Apple iPhone 14, Apple iPhone 15, IPhone 13, IPhone 15, Deal, Offer, iPhone 13, iPhone 13 price, iPhone 13 Pro, Flipkart, iPhone 13 mini, iPhone 13 price in India, iPhone 13 Pro Max, iPhone 14

iPhone 13 Price Drop: सस्ता हुआ iPhone, जल्दी करें वर्ना हो जाएगा नुकसान, देने होंगे बस इतने रुपए
iPhone 13 Price Drop: Apple ने अपने नए iPhone लॉन्‍च कर दिया है। कई लोगों को नए आईफोन के लॉन्‍च होने से ज्‍यादा पुराने iPhone के सस्‍ते होने का इंतजार रहता है। अभी आईफोन 15 बुकिंग स्टेज में ही है और आईफोन के पुराने मॉडल्स की कीमत में गिरावट होनी शुरू हो गई है। इस वक्त आईफोन 13 फ्लिपकार्ट पर बहुत कम कीमत पर मिल रहा है।

आज भी आईफोन 13 एक अच्छा स्मार्टफोन माना जाता है। भले ही इसमें आईफोन 15 की तरह लेटस्ट फीचर्स नहीं है, फिर भी इसमें आपको जबरदस्त कैमरा, अच्छी परफॉर्मेंस और शानदार स्क्रीन मिलती है। अब सवाल ये उठता है कि जब आईफोन 15 आ गया है तो क्या अभी भी आईफोन 13 खरीदना सही रहेगा? इससे पहले आईफोन 13 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की डिटेल्स देख लेते हैं। जानिए किमत और फीचर्स के बारे में…

सस्ता हुआ iPhone, जल्दी करें वर्ना हो जाएगा नुकसान, देने होंगे बस इतने रुपएiPhone 13: कैमरा

बहुत से लोगों के लिए आईफोन लेने कि एक ख़ास वजह उसका कैमरा होता है। आईफोन 13 में आपको पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलते हैं। इसमें आपको नाइट मोड भी मिलता है। आईफोन 15 सीरीज में 48 मेगापिक्सल का कैमरा आ गया है। इसके बावजूद आईफोन 13 से भी आप काफी अच्छी हाई-क्वालिटी तस्वीरें खींच सकते हैं।

iPhone 13: डिजाइन और डिस्प्ले

आईफोन 13 क्लासिक एपल डिजाइन और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है। इससे इस फोन की मजबूती काफी बढ़ जाती है। अगर डिजाइन की बात करें तो आईफोन 13 को पीछे से देखने पर यह फर्क कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा कि ये आईफोन 13 है या आईफोन 14 या फिर आईफोन 15। इसमें Super Retina XDR डिस्प्ले, 6.1 इंच का OLED पैनल और स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सस्ता हुआ iPhone, जल्दी करें वर्ना हो जाएगा नुकसान, देने होंगे बस इतने रुपएकितना है डिस्काउंट ऑफर

अगर बात करें फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की तो सबसे पहले आप इसके वेरिएंट के बारे में जान लीजिए। दरअसल फ्लिपकार्ट पर एप्पल आईफोन 13 के पिंक 128 जीबी वेरिएंट पर इस डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की जा रही है। आपको बता दें कि आईफोन के इस मॉडल की असल कीमत तकरीबन ₹60000 है, हालांकि इस पर 6% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए महज 53,999 ही चुकाने पड़ेंगे। यह रकम चुकाने के बाद ग्राहक इस आईफोन मॉडल को घर ले जा सकते हैं और दमदार फोटोग्राफी के साथ ही बेहतरीन परफॉर्मेंस का भी फायदा ले सकते हैं।

असल में अगर आप ऑलरेडी एक iPhone यूजर हैं, तो आप इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल पुराने फोन को एक्सचेंज में आप नया iPhone 13 ले सकते हैं। वहीं अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक हुई, तो आपको अच्छी एक्सचेंज वैल्यू भी मिल जाएगी। इससे ये फोन आप सबसे कम कीमत पर घर लाएंगे।

यहां भी धमाल ऑफर्स…

वहीं बात अगर अमेजन की करें, तो यहां भी iPhone 13 की कीमत 10,000 सस्ती यानि महज 53,999 रुपये है। हालांकि फिलहाल अमेजन पर इसकी खरीद पर कोई खास ऑफर्स नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को अमेजन पर ये फोन तय कीमत के अनुसार ही मिलेगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker