Multai News: तीज, गणेश चतुर्थी और ऋषि पंचमी पर आएंगे हजारों श्रद्धालु, भाजपा पार्षदों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
Multai News: Thousands of devotees will come on Teej, Ganesh Chaturthi and Rishi Panchami, BJP councilors took stock of the arrangements.
▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
मुलताई में ताप्ती तट पर काजल तीज, गणेश चतुर्थी और ऋषि पंचमी की व्यवस्थाएं देखने के लिए आज भाजपा पार्षद पहुंचे। इस दौरान प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।
भाजपा की पार्षद वर्षा गडेकर ने थाना प्रभारी से व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए कहा है। इधर मार्ग पर लगी दुकानों को हटाकर एक ओर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
दरअसल काजल तीज, गणेश चतुर्थी और ऋषि पंचमी पर ताप्ती सरोवर परिक्रमा मार्ग में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रहेगी। ऐसे में किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना ना हो इसको लेकर व्यवस्थाएं बनाई बनाई जा रही है।
पुलिस प्रशासन की ओर से इसी को लेकर शांति समिति की बैठक भी ली गई थी। व्यवस्था का जायजा लेने तट पर पहुंचे भाजपा पार्षदों में रितेश विश्वकर्मा, कुसुम पवार, शिल्पा शर्मा, अजय यादव, भाजपा नेता गणेश साहू सहित अन्य लोग शामिल थे।
रितेश विश्वकर्मा और गणेश साहू ने बताया कि महिलाएं बड़ी संख्या में सरोवर पहुंचेंगी। महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको लेकर नगर पालिका के अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है।
ताप्ती सरोवर का जलस्तर अधिक है। इसलिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। तट पर गोताखोरों को तैनात करने की बात कही जा रही है। वहीं पुलिस की ओर से भी क्या व्यवस्था रहेगी, इसकी जानकारी ली जा रही है।