Face Glowing Tips : रात के समय चेहरे पर लगा लें ये चीज, सुबह होते ही निखर उठेगा चेहरा, सभी पूछेंगे क्या लगाया
Face Glowing Tips, Lifestyle, Aloe Vera, Skin Care, Aloe, aloe vera benefits, Ayurveda skin care, Skin care tips, How to Get Glowing Skin, 7 days glowing skin challenge, how to make your skin glow naturally at home, Face glowing tips naturally at home, Face glowing tips home remedies, Face glowing tips for glowing skin, Face glowing tips at home, beauty tips for face at home, face glowing tips in hindi
Face Glowing Tips : आजकल स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए क्या कुछ नहीं किया जाता है। मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते है। लेकिन इनका इस्तेमाल जब तक होता है चेहरा ग्लोइंग और हेल्दी रहता है। अगर आप चेहरे को हमेशा हेल्दी और ग्लोइंग रखना चाहते है तो आप अपने प्रोडक्ट्स में एलोवेरा को शामिल कर सकते है। एलोवेरा (Aloe Vera) में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ विटामिन ए, बी, सी और ई जैसे गुण होते हैं। साथ ही इसे इसकी हीलिंग प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है।
वहीं, एलोवेरा में अच्छी मात्रा में अमीनो एसिड्स होते हैं जो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग (Glowing Skin) बनाए रखते हैं। रात के समय भी चेहरे पर एलोवेरा लगाया जा सकता है। अगली सुबह उठने के बाद यह स्किन पर गहराई से चमक लाने में प्रभावी होता है। आइए जानते हैं रात के समय चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है?
- Also Read: UPI Transaction Limit: UPI की लिमिट बदली, आरबीआई ने जारी की गाइडलाइन, इन App पर आज से लागू हुए नियम
एलोवेरा एक चमत्कारिक इंग्रीडियंट है, जिसका उपयोग प्राचीन काल से अपने स्वास्थ्य और सौंदर्य लाभ के लिए किया जाता रहा है। हालांकि शुद्ध जेल 99% पानी से बना है, अन्य 1% में 75 शक्तिशाली घटक होते हैं, जिनमें से मुख्य हैं: विटामिन और मिनरल्स, सैलिसिलिक एसिड, लिग्निन और सैपोनिन। एलोवेरा आपकी स्किन से दाग-धब्बे मिटाकर उसे साफ और टोन बना सकता है। इसे नियमित लगाने पर आपकी स्किन निखर सकती है।
- Also Read: Online Satta: मीडिया संस्थान नहीं दिखा सकेंगे जुए और सट्टे के विज्ञापन, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
रात के समय चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे (Face Glowing Tips)
स्किन के सेल्स की होती है रिपेयरिंग
नियमित रूप से रात के समय एलोवेरा जेल लगाने से स्किन के सेल्स की रिपेयरिंग बेहतर ढंग हो सकती है। यह डेड सेल्स को बाहर करके नए सेल्स के निर्माण में आपकी मदद कर सकता है। साथ ही स्किन को नैचुरली ढंग से हील करता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके कोशिकाओं का बेहतर ढंग से विकास हो, तो अपने चेहरे पर नियमित रूप से एलोवेरा जेल जरूर लगाएं।
पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा
एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसे रोजाना स्किन पर लगाने से काफी लाभ हो सकते हैं। यह लेप स्किन से बैक्टीरियल समस्याओं को कम कर सकता है। नियमित रूप से इसे चेहरे पर लगाने से एक्ने और पिंपल्स की समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है।
- Also Read: Jawan : शाहरुख खान ने जवान के नए पोस्टर से उठाया पर्दा; कहा- ”हर चेहरे के पीछे होता है मकसद”
जानें घर पर कैसे बनाएं एलोवेरा जेल (Face Glowing Tips)
सामग्री (Face Glowing Tips)
- ½ कप शुद्ध एलोवेरा जेल
- 1 ½ बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 2 बड़ा चम्मच कच्चा शहद
- 1 ग्लास जार
बनाने की विधि (Face Glowing Tips)
- एक कटोरे में सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं।
- इसे तब तक मिक्स करें जब तक कि यह एक क्रीमी टेक्सचर का न बन जाए।
- अब मिश्रण को एक ग्लास कंटेनर में ट्रांसफर करें।
- रेफ्रिजरेटर में 2 सप्ताह तक स्टोर करें।
उपयोग करने का तरीका
सबसे पहले एक फेसवॉश से अपना चेहरा धो लें और चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लीजिए। एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगाते वक्त अपनी आंखों को बचाएं और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 20-30 मिनट तक लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। आखिर में मॉइस्चराइजर लगाएं।
रात में चेहरे पर लगाएं एलोवेरा
एलोवेरा को चेहरे पर लगाने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। एलोवेरा त्वचा को नमी देता है। इसे लगाने से इरिरटेटेड स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं। यह डार्क सर्कल्स हटाने में कारगर है और चेहरे की पफीनेस को दूर करता है। इसके अलावा एलोवेरा एजिंग साइंस को कम कर सकता है। सनबर्न से छुटकारा पाने और चेहरे पर डेड स्किन सेल्स जमी हो तो उन्हें हटाने के लिए भी एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) लगाया जा सकता है। जिन लोगों की स्किन फ्लेकी है यानी रूखेपन के कारण पपड़ी छूटती हुई नजर आती है वे भी एलोवेरा का इस्तेमाल करके इस दिक्कत से निजात पा सकते हैं।