Roshan Kumar IAS Success Story : पैसों की तंगी के कारण नौकरी के साथ की तैयारी, चार बार असफल हुए और पांचवीं बार में रच दिया इतिहास, रोशन कुमार ने युवाओं को दिए ये टिप्‍स

Roshan Kumar IAS Success Story, Roshan Kumar upsc age, Roshan Kumar UPSC Success Story, Roshan Kumar UPSC Topper, ias success stories in fifth attempt, ias success

Roshan Kumar IAS Success Story : पैसों की तंगी के कारण नौकरी के साथ की तैयारी, 4 बार असफल हुए और पांचवीं बार में रच दिया इतिहास, रोशन कुमार ने युवाओं को दिए ये टिप्‍सRoshan Kumar IAS Success Story : कहते हैं कि सफलता जब तक ना मिले तब तक डटकर मुकाबला करना चाहिए। धैर्य खोने वाला इंसान पहले ही हार मान जाता है। करोड़ों लोगों के जीवन में लंबा संघर्ष लिखा होता है, लेकिन जो इस संघर्ष के साथ जीता है, उसे ही सफलता हासिल होती है।

कुछ इसी तरह की संघर्ष भारी कहानी है IAS रोशन कुमार की, जिन्होंने लगातार चार बार असफलता पाई और पांचवें प्रयास में इतिहास बनाते हुुए सफलता प्राप्‍त की। आइए जानते हैं उनके प्रेरणादायक संघर्ष के बारे में…

रोशन कुमार की यूपीएससी जर्नी खासी लंबी रही। साल 2013 से शुरू हुआ उनका यह सफर 2018 में मंजिल पर पहुंचा। उन्हें सफलता मिली पांचवें प्रयास में। इस दौरान रोशन ने कई बार असफलताओं का सामना किया, लेकिन फेलियर का मातम मनाने की बजाय वापस उठ खड़े हुए और हर बार दोगुने जोश से तैयारी में जुट गए।

अंततः साल 2018 में रोशन कुमार ने 114वीं रैंक के साथ यह परीक्षा पास की और इस रैंक के अंतर्गत उन्हें आईपीएस यानी इंडियन पुलिस सर्विस एलॉट हुई। दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में रोशन ने जॉब के साथ कैसे तैयारी करें, इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी दी है।

टाइम मैनेजमेंट कर रखा पूरा ख्याल

इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने अपनी यूपीएससी की तैयारी के लिए एक सफल रणनीति बनाई। रोशन कुमार ने अपने जॉब के कारण कभी भी समय कम होने के कारण अपनी असफलता पर नकारात्मक सोच नहीं रखी बल्कि अपनी आईएएस के चार असफल प्रयासों में भी सकारात्मक बने रहे। आपने जॉब के बाद बचे हुए दिन के समय को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट कर पढ़ने के लिए निकाल लेते थे और इस तरह से वे अपनी पढ़ाई को जारी रखे रहे।

बार-बार हुए असफल पर नहीं मानी हार

रोशन कुमार की सफलता की कहानी बहुत सारी असफलताओं की भी कहानी है. लेकिन इस सफर में उनके जज्बे की दाद देनी होगी जो बार-बार गिरकर भी नहीं टूटा। इस दौरान रोशन ने कभी भी नौकरी छोड़ने का नहीं सोचा और अपने पांचों अटेम्प्ट जॉब के साथ ही दिए।

अगर रोशन के प्रयासों की बात करें तो पहले दो अटेम्प्ट्स में रोशन प्री परीक्षा भी पास नहीं कर पाए। इसके बाद के प्रयासों में वे मेन्स परीक्षा नहीं निकाल पाए और अंततः पांचवें प्रयास में साल 2018 में वे सफल हुए। नौकरी के साथ परीक्षा की तैयारी आसान नहीं थी, लेकिन रोशन की निगाह हमेशा नौकरी के सकारात्मक पहलुओं पर रहती थी।

रोशन कुमार ने बताए IAS बनने के टिप्स

  • उन्होंने कहा कि लंबी अवधि पढ़ने के लिए नहीं मिल रही है तो छोटी-छोटी अवधि यानी समय निकालकर आप UPSC की तैयारी भी कर सकते हैं।
  • रोशन कुमार ने सलाह दी कि जितना हो सके सोशल लाइफ से दूर रहे और अपनी तैयारी पर ही ध्यान रखे।
  • इसके अलावा उन्होंने बताया कि बेहतर रणनीति बनाकर अगर आप तैयार करते हैं तो आपको सफलता जल्दी मिलती है।
  • उन्होंने यह भी बताया कि आईएएस की तैयारी करने के लिए आपको प्रश्न के उत्तर लिखने का अभ्यास अच्छे से करना चाहिए।
  • असफलता से ना घबराए और सफलता के लिए पूरे मन से कोशिश करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker