Desi Jugaad : कितने तेजस्वी लोग हैं! घर के बाहर आया बारिश का पानी तो सड़क पार करने युवक ने लगाया देसी जुगाड़, यहां देखें वीडियो

Desi Jugaad, aaj ka viral, desi jugad, pani ka desi jugad, mahindra group chairman video, ceo aanand mahinda viral video, aaj ka viral video

Desi Jugaad : कितने तेजस्वी लोग हैं! घर के बाहर आया बारिश का पानी तो सड़क पार करने युवक ने लगाया देसी जुगाड़, यहां देखें वीडियो

Desi Jugaad : महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल ही में एक देसी जुगाड़ (Desi Jugad) का वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो सचमुच इतना मजेदार है कि देखते-देखते सोशल मीडिया के हर वेबसाइट पर नजर आने लगा और आनंद महिंद्रा से भी इस वीडियो को देखकर रहा नहीं गया, उन्होंने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इसे शेयर किया।

पानी से बचने के लिए गजब का जुगाड़

दरअसल देश के जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वो एक से एक मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो और कंटेंट को लोग काफी पसंद करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अब जुगाड़ का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक शख्स अनोखे अंदाज में पानी में चल रहा है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो आप देख सकते हैं कि एक युवक बाढ़ के पानी में बाहर निकलता है। इस बीच सड़क पर भरे पानी और कीचड़ से खुद को बचाने के लिए शख्स ने जो जुगाड़ निकाला है, उसे देखकर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। दरअसल, शख्स ने दो प्लास्टिक के स्टूलों को रस्सी के सहारे बांध लिया है। इसके बाद इन रस्सियों को उसने अपने एक-एक हाथ में पकड़ लिया है।

अब आप देख सकते हैं कि जब शख्स को पानी में अपना दाहिना पैर रखना होता है तो वह दाहिने हाथ के स्टूल को रस्सी के सहारे पानी में रखता है। इसके बाद वह उस पर खड़ा हो जाता है। इसके बाद जब शख्स को बायां पैर रखना होता है तो वह बायां हाथ आगे कर रस्सी के सहारे स्टूल को पानी में रखता है और उस पर खड़ा हो जाता है। ऐसा कर-करके वह पानी में बड़े आराम से चलता चला जा रहा है। शख्स के इस जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी उसके दिमाग की जमकर सराहना कर रहे हैं।

यहां देखें, वायरल वीडियो…(Desi Jugaad)

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker