Olympiad Exam: ओलंपियाड परीक्षा में आराध्या निनावे का चयन, परिजनों ने दी बधाई और शुभकामनाएं

Olympiad Exam: Aaradhya Ninave's selection in Olympiad exam, relatives congratulated and wished


Olympiad Exam: बैतूल। ओलम्पियाड परीक्षा में हर ब्लॉक से 15 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ है। भैंसदेही ब्लॉक से एकमात्र विद्यार्थी आराध्या मिलिंद निनावे का ओलम्पियाड परीक्षा के लिए चयनित हुई है। आराध्या की इस उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों एवं परिजनों में हर्ष व्याप्त है।

जिला शिक्षा केन्द्र बैतूल डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय स्कूलों में पढऩे वाले कक्षा दूसरी से 8वीं के विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर जांचने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन जिला स्तर पर किया गया था। जिसका रिजल्ट 9 अगस्त को घोषित किया गया। प्राथमिक स्तर पर कक्षा 2 से 5 तक अंग्रेजी विषय एवं कक्षा 6वीं से 8वीं तक हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं प्रश्न मंच की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें जिले के कक्षा दूसरी से 5वीं तक के 6281 एवं कक्षा 6वीं से 8वीं के 8741 इस प्रकार कुल 15022 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker