OnePlus Ace 2 Pro : OnePlus का सबसे बढ़िया 5G फोन! 24 GB रैम, 512GB स्टोरेज, 150वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा DSLR कैमरा, कीमत बस इतनी

oneplus ace 2 pro price in india, oneplus ace 2 pro launch date in india, oneplus ace 2 pro release date, oneplus ace 2 pro flipkart, oneplus ace 2 pro india, oneplus ace 2 pro 5g

OnePlus Ace 2 Pro : OnePlus का सबसे बढ़िया 5G फोन! 24 GB रैम, 512GB स्टोरेज, 150वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा DSLR कैमरा, कीमत बस इतनीOnePlus Ace 2 Pro : इलेक्ट्रॉनिक कंपनी OnePlus ने अपने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए OnePlus Ace 2 Pro को लॉन्च कर दिया है। OnePlus ने अपना नया स्मार्टफोन गेमर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Ace Pro का अपग्रेडेड वर्जन है।

OnePlus Ace 2 Pro का सबसे खास फीचर यह है कि स्क्रीन गीला होने के बाद भी स्क्रीन काम करेगी यानी भींग जाने के बाद भी आप फोन को इस्तेमाल कर सकेंगे। OnePlus Ace 2 Pro को 24 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। फोन के साथ आइकॉनिक स्लाइडर बटन भी है।

OnePlus का सबसे बढ़िया 5G फोन! 24 GB रैम, 512GB स्टोरेज, 150वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा DSLR कैमरा, कीमत बस इतनीOnePlus Ace 2 Pro की स्पेसिफिकेशन

OnePlus Ace 2 Pro में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। OnePlus Ace 2 Pro के साथ 10 बिट HDR का भी सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। OnePlus Ace 2 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 24 जीबी तक LPDDR5x रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज है।

OnePlus Ace 2 Pro में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलती है। कैमरे की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

OnePlus Ace 2 Pro की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ 5G, WiFi 7, ब्लूटूथ 5.3, GNSS, NFC और टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर है।

OnePlus का सबसे बढ़िया 5G फोन! 24 GB रैम, 512GB स्टोरेज, 150वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा DSLR कैमरा, कीमत बस इतनीOnePlus Ace 2 Pro की कीमत

फोन का प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है। हालांकि, फोन 23 अगस्त को पहली सेल में पेश किया जाएगा। बता दें वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 Pro फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है। फोन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर अभी किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker