IAS Success Story : ऑटो चलाने वाले का बेटा बना IAS अधिकारी, 21 साल में पाई सफलता

IAS Success Story, Meet Ansar Shaikh, youngest IAS officer, UPSC Success Story Ansar Shaikh, IAS Topper Ansar Shaikh, IAS Success Story Ansar Shaikh, ansar shaikh, ansar shaikh current posting,

IAS Success Story : ऑटो चलाने वाले का बेटा बना IAS अधिकारी, 21 साल में पाई सफलता
Source: Credit – Social Media

IAS Success Story : कहा जाता है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। आज हम आपको एक ऐसे IAS अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 21 साल की उम्र में कड़ी मेहनत करके अपने माता-पिता का नाम रोशन कर दिया। इस IAS अधिकारी के पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं। आइए जानते हैं इनकी फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी…

महाराष्ट्र के जालना गांव के रहने अंसार शेख के नाम देश में सबसे कम उम्र में आईएएस (Youngest IAS) बनने का रिकॉर्ड है। वह बेहद गरीब परिवार से थे। पिता ऑटो रिक्‍शा चलाते थे। कभी गरीबी के चलते उनकी पढ़ाई तक छूटने वाली थी।

IAS Success Story : ऑटो चलाने वाले का बेटा बना IAS अधिकारी, 21 साल में पाई सफलता
Source: Credit – Social Media

घर में नहीं था पढ़ाई-ल‍िखाई का माहौल (IAS Success Story)

अंसार शेख बचपन से पढ़ने-लिखने में बहुत होशियार थे। वह महाराष्ट्र के जालना गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता अंसार शेख महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में ऑटो रिक्‍शा चलाते थे। अंसार के पिता की तीन शादियां हुई थीं। वह दूसरी पत्नी से हैं। बचपन में ही अंसार का सामना गरीबी से होने लगा था।

घर में पढ़ाई-लिखाई का बिल्कुल माहौल नहीं था। दो बहनों की शादी कम उम्र में हो गई थी। छोटा भाई स्‍कूल की पढ़ाई छोड़कर काम में लग गया था। रिश्‍तेदारों ने अंसार की पढ़ाई छुड़वाने की भी सलाह दी थी। पिता नाम कटवाने के लिए स्‍कूल तक पहुंच गए थे। लेकिन, शिक्षकों ने कहा कि वह बहुत होशियार है। वह भविष्‍य में बहुत अच्‍छा कर सकता है। बाद में यही बेटा 12वीं बोर्ड में 91 प्रतिशत अंक लेकर आया।

अंसार ने पुणे के स्‍नातक किया और फिर यूपीएससी की तैयारियों में जुट गए। इसके बाद जिंदगी की तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए वह आगे बढ़ते गए। अंसार शेख ने वह मुकाम हासिल किया जो लाखों-करोड़ों का सपना होता है।

जानिए कैसे पाई Ansar Sheikh ने सफलता

Ansar Sheikh एक ऐसे UPSC Candidate हैं जो एक बार में इस परीक्षा को पास करने में सफल रहे और इसके साथ ही वह 21 साल की छोटी उम्र में आईएएस बनकर देश के सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी बन गए।

IAS Success Story : ऑटो चलाने वाले का बेटा बना IAS अधिकारी, 21 साल में पाई सफलता
Source: Credit – Social Media

जानिए कितनी मिलती है एक IAS को सैलरी

IAS ऑफिसर उच्च श्रेणी के अधिकारी होते हैं, जिन्हें सातवें वेतनमान के तहत सैलरी दी जाती है। एक IAS ऑफिसर की सैलरी 56,100 रुपए महीने से लेकर 2,25,000 तक होती है। सभी भत्ते मिलाकर एक आईएएस अधिकारी को शुरुआती दिनों में कुल 1 लाख रुपये प्रतिमाह से ज्यादा सैलरी मिलती है। स्वास्थ्य, आवास, यात्रा समेत कई तरह की सुविधाओं के लिए पैसा भत्ते के रूप में दिया जाता है।

अलग-अलग पे-बैंड के हिसाब से अन्य लग्जरी सुविधाएं भी मिलती हैं। बेसिक सैलरी के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस, रेंट अलाउंस (HRA), सब्सिडाइज्ड बिल, मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस दी मिलती है।

पे-बैंड के आधार पर एक आईएएस अधिकारी को घर, सिक्योरिटी, कुक और अन्य स्टाफ समेत कई सुविधाएं भी मिलती हैं। आने-जाने के लिए गाड़ी और ड्राइवर की भी सुविधा दी जाती है। पोस्टिंग के दौरान कहीं जाने पर ट्रैवल अलाउंस के अलावा वहां सरकारी घर भी दिया जाता है। इन अधिकारियों को मुफ्त में या फिर अधिक सब्सिडी पर बिजली और टेलिफोनिक सेवाएं मिलती है।

IAS Success Story : ऑटो चलाने वाले का बेटा बना IAS अधिकारी, 21 साल में पाई सफलता
Source: Credit – Social Media

आईएएस शेख अंसार अहमद इंस्‍टाग्राम पर काफी एक्टिव

यूपीएससी 2015 बैच के आईएएस अफसर शेख अंसार अहमद की साल 2022 में हम चर्चा इसलिए कर रहे हैं कि ये भी उन आईएएस की लिस्‍ट में स्‍थान पाते हैं, जो सोशल मीडिया स्‍टार हैं। इन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर 3 लाख 49 हजार लोग फॉलो करते हैं। इनकी भी सोशल मीडिया खूब वायरल होती हैं।

IAS Success Story : ऑटो चलाने वाले का बेटा बना IAS अधिकारी, 21 साल में पाई सफलता
Source: Credit – Social Media

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker