Teerth Darshan Yojana MP Registration : आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों की कराई जाएगी तीर्थ यात्रा, शुरू हुए पंजीयन, यह है अंतिम तिथि

Teerth Darshan Yojana MP Registration: Pilgrimage will be done to more than half a dozen places, registration started, this is the last date

CM Teerth Darshan Yojana : आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों की कराई जाएगी तीर्थ यात्रा, शुरू हुए पंजीयन, यह है अंतिम तिथि

Teerth Darshan Yojana MP Registration :  भोपाल। राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना (Teerth Darshan Yojana MP) में विभिन्न स्थानों की तीर्थ-यात्रा के लिये वरिष्ठ नागरिक आवेदन कर सकते हैं। इन यात्राओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस बार राज्य सरकार द्वारा आधा दर्जन से अधिक स्थानों की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। इन यात्राओं के लिए पात्र वरिष्ठ नागरिक बेहद उत्साह के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं ।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिर्डी के लिये उमरिया से और अमृतसर के लिये इंदौर से 31 अगस्त को जाने वाली ट्रेन के लिये 20 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। डॉ. अंबेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर की एक सितम्बर को भिंड से प्रारंभ होने वाली यात्रा के लिये 21 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।

जगन्नाथपुरी की 5 सितंबर को रतलाम से प्रारंभ होने वाली यात्रा के लिये 25 अगस्त तक, 19 सितंबर को गुना से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 8 सितंबर तक, 27 सितंबर को रीवा से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 16 सितंबर तक, 2 अक्टूबर को शिवपुरी से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 21 सितम्बर तक और 10 अक्टूबर को ब्यावरा-राजगढ़ से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 28 सितंबर तक आवेदन किये जा सकते हैं।

कामाख्या की 6 सितंबर को बुरहानपुर से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 26 अगस्त तक, 24 सितंबर को सराईग्राम जिला सिंगरौली से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 13 सितंबर तक और 30 सितंबर को परासिया जिला छिंदवाड़ा से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 19 सितंबर तक आवेदन किये जा सकते हैं।

रामेश्वरम की 8 सितम्बर को रीवा से प्रारंभ होने वाली यात्रा के लिये 27 अगस्त तक, 16 सितंबर को रानी कमलापति भोपाल से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 5 सितंबर तक और 8 अक्टूबर को खण्डवा से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 27 सितम्बर तक आवेदन किये जा सकते हैं। काशी-वाराणसी की 13 सितंबर को शाजापुर से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 2 सितम्बर तक आवेदन किये जा सकते हैं।

द्वारका की 14 सितंबर को बैतूल से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 9 सितंबर तक, 22 सितंबर को परासिया जिला छिंदवाड़ा से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 11 सितंबर तक और 5 अक्टूबर को दमोह से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 24 सितंबर तक आवेदन किये जा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिये संचालनालय धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2767116 तथा ई-मेल dndvmp@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है। धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग की वेबसाइट www.dharmasva.mp.gov.in से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना से संबंधित आदेश, नियम, परिपत्र तथा आवेदन-पत्र डाउनलोड किये जा सकते हैं। आईआरसीटीसी के महत्वपूर्ण नम्बर राहुल होल्कर, कार्यपालक (पर्यटन) मोबाइल नंबर 8287931729 और कृष्ण कुमार सिंह अपर महाप्रबंधक मोबाइल नंबर 8287931607 से विशेष परिस्थितियों में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker