Redmi New Phone : Redmi के लिए दीवानगी ऐसी कि 5 मिनट में बेच डाले 220000 फोन, जानें ऐसी क्या है खासियत

Redmi New Phone, redmi k60 ultra price in india, Buy Redmi K60 Ultra 5G Phone, redmi k60 pro, Redmi K60 Ultra With Mediatek Dimensity 9200+ SoC, redmi k60 ultra launch date in india

Redmi New Phone : Redmi के लिए दीवानगी ऐसी कि 5 मिनट में बेच डाले 220000 फोन, जानें ऐसी क्या है खासियत
Source: Credit – Social Media

Redmi New Phone : रेडमी दुनिया में सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले मोबाइल ब्रांड में से एक है। रेडमी कम कीमत में ऐसे फीचर्स के साथ मोबाइल लांच करता है, जो कोई और नहीं करता। इसी वजह से इस मोबाइल का क्रेज इतना ज्यादा है कि 5 से 10 मिनट की सेल में ही यह सोल्ड आउट हो जाते हैं।

बता दें Redmi ने 14 अगस्त को चीन में Redmi K60 Ultra को लॉन्च किया था। दो दिन बाद फोन सेल पर गया और धमाल मचा डाला। कंपनी के मुताबिक, सिर्फ 5 मिनट में K60 Ultra की 220000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गईं। यह 2023 में JD.com/Tmall पर 4,000 युआन प्राइज सेगमेंट में फोन की बिक्री का एक नया रिकॉर्ड है।

Redmi New Phone : Redmi के लिए दीवानगी ऐसी कि 5 मिनट में बेच डाले 220000 फोन, जानें ऐसी क्या है खासियत
Source: Credit – Social Media

Redmi K60 Ultra (Redmi New Phone)

Xiaomi ग्रुप के प्रेसिडेंट लू वेइबिंग (Lu Weibing) ने Weibo पर Redmi K60 Ultra के सेल्स रिकॉर्ड का जश्न मनाया, ‘हमसे लड़ने की किसमें हिम्मत है। केवल 5 मिनट में 220,000 यूनिट्स बिक गईं! इसका मतलब है कि हर सेकंड लगभग 733 यूनिट्स बेची गईं, या हर मिनट 44000 यूनिट्स बेची गईं।’ K60 अल्ट्रा 2,599 युआन (करीब 30 हजार रुपए) में 12GB+256GB से शुरू होता है, जिसने कईयों को प्रभावित किया है।

Redmi K60 Ultra Specs

Redmi K60 Ultra कंपनी का फ्लैगशिप फोन है, जो डाइमेंशन 9200+ द्वारा संचालित होता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP Sony IMX800 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2MP मैक्रो स्नैपर है।

Redmi K60 Ultra Battery

Redmi K60 Ultra में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा IP68 रेटेड है, यानी डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ है। डिस्प्ले की बात करें तो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का सेंटर्ड पंच-होल OLED डिस्प्ले मिलता है। ऐसी खबरें हैं कि Xiaomi वैश्विक बाजार के लिए Redmi K60 Ultra को Xiaomi 13T Pro के रूप में रीब्रांड कर सकता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker