Funny Jokes : टीचर – बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा
Funny Jokes, Viral Chutkule, Viral Jokes, Majedar Jokes, whatsapp status jokes, Jokes, 10 funniest jokes, 100 funny jokes to tell your
Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Funny Images: इन मजेदार तस्वीरों को देख हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट, देखिए और मुस्कुराइए
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
टीचर – बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा
तो क्या होगा?
सोनू – टन-टन की आवाज आएगी।
टीचर – क्यों?
पप्पू – क्योंकि..
सनी लियोनी ने गाया हैं,
ये दुनिया पित्तल दी…
ये दुनिया पित्तल दी…
- Also Read : Redmi New Phone : Redmi के लिए दीवानगी ऐसी कि 5 मिनट में बेच डाले 220000 फोन, जानें ऐसी क्या है खासियत
सालों पहले गायक मुकेश जी ने
एक सवाल पूछा था
‘पानी रे पानी तेरा रंग कैसा’
.
.
इस सवाल का जवाब इतने साल बाद,
महान वैज्ञानिक बाबा हनी सिंह से मिला
‘ब्लू है पानी पानी पानी’
टीचर – बिजली कहां से आती है?
टीटू – सर, मामाजी के यहां से।
टीचर – वो कैसे?
टीटू – जब भी बिजली जाती है
पापा कहते है,
सालों ने फिर बिजली काट दी।
- Also Read : Royal Enfield New Bike : बुलेट करने वाली है नया धमाका, कमाल के फीचर्स साथ इस दिन होगी लांच
“चिंटू (मम्मी से) – मम्मी 10 रूपये दे दो
बाहर एक गरीब को देने हैं।
मम्मी – कहां है गरीब
चिंटू – बेचारा बाहर कड़ी धूप में आइसक्रीम बेच रहा है।”
- Also Read : EPFO PF Interest : पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द खाते में आने वाले है पैसे, जानें पूरी डिटेल्स
पिता जी – रिजल्ट कैसा रहा तुम्हारा
बेटा – मास्टर साहब! कह रहे थे
एक साल लग जायेगा तुम्हे इस क्लास में
पिता जी – बेटा चाहे दो-तीन साल लग जाये
लेकिन फेल ना होना।