Tata Electric cycle : हजारों का खर्च बचाएगी टाटा की इलेक्ट्रिक साइकिल, मिल रहे एकदम बाइक जैसे फीचर्स
Tata Electric cycle: Launched with features like Tata's electric cycle bike, will save thousands of expenses
Tata Electric cycle : इलेक्ट्रिक व्हीकल इन दिनों युवाओं की पहली पसंद बन चुके है। हर तरह की गाडि़यों यहां तक की साइकिल भी इलेक्ट्रिक रूप में आ गई है। देश की सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार लांच करने वाली टाटा ने अब अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल लांच की है। ये साइकिल बाइक जैसे फीचर्स के साथ लाई गई है और इसकी ताकत भी काफी ज्यादा है। आप इस साइकिल की मदद से 100 किलो तक का वजन आसानी से ले जाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Tata कंपनी की Subsidiary ब्रांड Stryder ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Zeeta Plus को दमदार फीचर्स और काफी सस्ती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया है। Zeeta Plus में Stryder की तरफ से 36W/6AH की बैटरी दी गई है।
Stryder Zeeta Plus की पावर और सस्पेंशन
Stryder की Zeeta Plus डिजाइन के मामले में तो अच्छी है ही, साथ ही ये इलेक्ट्रिक साइकिल फीचर्स के मामले में भी काफी दमदार है। इस साइकिल के पावर की बात करें तो ये साइकिल 216 Wh की पावर Generate कर सकती हैं।
Zeeta Plus साइकिल 100 किलो तक वजन लेकर भी आसानी से चल सकती है। Stryder की तरफ से Zeeta Plus में खराब रास्ते के लिए काफी अच्छी सस्पेंशन दी गई है। जिस कारण खराब रास्ते में भी ये इलेक्ट्रिक साइकिल काफी आसानी से चल सकती है।
Stryder Zeeta Plus की मोटर
मीडिया रिपोर्ट बताती है कि Stryder के तरफ से इस इलेक्ट्रिक साइकिल पर 2 साल तक की वारंटी दी जा रही है। इस Zeeta Plus इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें 250 Watt की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है।
Stryder Zeeta Plus की कीमत
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको स्टील की बॉडी देखने को मिलती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹26,995 है। इसे आप इसकी ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं।