IRCTC Down: तत्काल बुकिंग के लिए डाउन पड़ी रेल्वे की IRCTC वेबसाइट, एप भी नहीं हो रहा ओपन, यात्री परेशान

IRCTC Down, IRCTC down 2023, Ticketing Service, IRCTC Down on Twitter, is irctc down at night, why irctc is not working at 11am, why irctc is not working at 12 am, irctc login, irctc download, irctc website news today, railway server down time, action not allowed at this time.-50036 irctc error

IRCTC Down: तत्काल बुकिंग के लिए डाउन पड़ी रेल्वे की IRCTC वेबसाइट, एप भी नहीं हो रहा ओपन, यात्री परेशानIRCTC Down: आईआरसीटीसी की वेबसाइट आज सुबह मंगलवार 25 जुलाई से डाउन है। जिससे पैसेंजर को परेशानी हो रहे हैं क्योंकि तत्काल टिकट की बुकिंग का भी यही समय है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोरेशन (IRCTC) की सेवाएं डाउन पड़ी हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट की तरह ही आईआरसीटीसी का एप भी बंद पड़ा है।

IRCTC Down: तत्काल बुकिंग के लिए डाउन पड़ी रेल्वे की IRCTC वेबसाइट, एप भी नहीं हो रहा ओपन, यात्री परेशानआईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है। आईआरसीटीसी की साइट खोलने के बाद मैसेज डिस्प्ले हो रहा है कि ‘रखरखाव गतिविधि के कारण ई-टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है, बाद में कोशिश करें। रद्दीकरण/फाइल टीडीआर के लिए, कृपया ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें। 14646, 0755-6610661 और 0755-4090600 या etickets@irctc.co.in पर मेल करें। एप ओपन करने पर मैसेज मिल रहा है कि रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं किया जा सकता है, कृपया कुछ समय बाद कोशिश करें। इधर साइट बंद पड़ी होने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है।

IRCTC ने कही ये बात (IRCTC Down)

IRCTC ने एक ट्वीट कर बताया कि सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते टिकट बुक नहीं हो पा रही है। हमारी तकनीकी टीम समस्या का समाधान करने में लगी है। जैसे ही तकनीकी समस्या ठीक होगी, हम जानकारी साझा करेंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker