Betul Accident News: पिकअप ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर, एक मौत, दो की हालत गंभीर

Betul Accident News: Pickup collided with a motorcycle; One dead, two in critical condition

Betul Accident News: पिकअप ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर, एक मौत, दो की हालत गंभीर▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul Accident News: बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रातामाटी और प्रभुढाना के बीच गुरुवार दोपहर 2 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें बाइक सवार को पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल पर सवार वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धामन्या निवासी एक ही परिवार के तीन लोग मोटर साइकिल से वृद्ध महिला का बैतूल से उपचार कर घर धामन्या लौट रहे थे। इसी बीच प्रभुढाना और रातामाटी गांव के मध्य चूनालोहमा की ओर से आ रही पिकप क्रमांक एमएच-48/टी-1719 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल पर सवार नानी बाई विश्वकर्मा 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा खेमराज विश्वकर्मा और गणेश विश्वकर्मा को गंभीर अवस्था में 108 वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया है।दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पिकप वाहन को ग्रामीणों ने मौके पर ही रोक लिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर सायकल के भी परखच्चे उड़ गए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker