Betul News : नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, पूर्व सांसद हेमंत मिले शोकाकुल परिवारों से, प्रदान की आर्थिक सहायता

Betul News: Three children died due to drowning in the river, former MP Hemant met the bereaved families, provided financial assistance

Betul News : नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, पूर्व सांसद हेमंत मिले शोकाकुल परिवारों से, प्रदान की आर्थिक सहायता

Betul News : बैतूल। मंगलवार को ढोढरामोहाड़ गांव में खरपड़ा नदी में नहाने के दौरान ढोढरामोहाड़ निवासी हिमांजय पिता मिलाप कुमरे, आयुष पिता राजाराम सिरसाम और गौडीगौला निवासी आर्यन पिता प्रेमलाल सरियाम की पानी में डूब जाने से मौत हो गई थी। बुधवार को पूर्व सासंद हेमंत खंडेलवाल शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। इस दु:ख की घड़ी में परिवार को संबल बंधाते हुए शोकाकुल परिजनों को नगद 10-10 हजार रुपए देकर मदद करते हुए कहा कि आगे भी कोई तकलीफ हो तोे परिवार की तरह बेझिझक बात करना। साथ ही श्री खंडेलवाल ने कहा कि सरकारी मदद के लिए भी वे हरसंभव प्रयास शोकाकुल परिवार के लिए करने का प्रयास करेगें।

इस दौरान श्री खंडेलवाल के साथ जिला महामंत्री सुधाकर पंवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य जगल उइके, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कृष्णा लोखंडे, मंडल अध्यक्ष सुनील पंवार, पंढरी गायकवाड़, योगीराज देशमुख, राजेश पाल, तेजीराम पांसे उपस्थित रहे।

मदद को हमेशा रहते हैं तत्पर

पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल वैसे भी मदद के लिए जाने पहचाने जाते हैं। जिस तरह से संकट में पड़े आदिवासी परिवारों को दु:ख की घड़ी में सार्थक संबल प्रदान किया है, वह संकट में सार्थक सहायता के तौर पर चर्चा में रहा। ग्रामीणों की माने तो हेमंत भैया तो हमेशा ही मदद करते रहे हैं। लेकिन, इस बार जिन बच्चों की पानी में डूब जाने के कारण मौत हुई है, उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय बताई जाती है। ऐसे में श्री खंडेलवाल द्वारा समय पर की गई मदद को लेकर ग्रामीणों द्वारा खासी सराहना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker