Betul Suicide News: मायके आई महिला ने दुपट्टे से लगाई फांसी, कमरे में फंदे से झूलता मिला शव

Betul Suicide News: The woman who came to her maternal home found the dead body hanging from a noose in the room

Betul Suicide News: मायके आई महिला ने दुपट्टे से लगाई फांसी, कमरे में फंदे से झूलता मिला शव
Source: Credit – Social Media

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul Suicide News: जिला मुख्यालय के समीप बैतूल कोतवाली अंतर्गत ग्राम खेडी सांवलीगढ़ के इंदिरा कॉलोनी में मायके आई एक महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल में खंजनपुर नागदेव मंदिर के पास रहने वाली आरती पति सुरेशपुरी गोसाई बीते तीन दिनों से अपनी माँ विनीता गिरी के घर आई हुई थी। मृतिका के दो बच्चे भी हैं। महिला का पति सुरेश राजमिस्त्री का कार्य करता है। बुधवार दोपहर तीन बजे घर पर माँ विनीता घर पर नहीं थी, घर पर बच्चे और मृतिका आरती ही मौजूद थे। इस बीच उसने फांसी लगा ली।

यह देख छोटे बच्चे ने पड़ोसी को बताया कि मम्मी कैसी हो गई, चल कर देखो। तब पड़ोस के लोगों ने देखा तो आरती अपने दुप्पटे से फांसी पर लटकी हुई थी।यह देख उन्होंने परिजनों को खबर की तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर खेड़ी चौकी से पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतिका आरती किस वजह से फांसी पर झूली यह पता नहीं चल सका है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker