Betul Today News: दो दर्जन किसानों का रास्ता बंद कर खोदा कुँआ, किसानों ने अधिकारियों को बुलाया तो उन्हें भी लौटाया
Betul Today News: Well dug by blocking the way of two dozen farmers, when the farmers called the officials, they also returned them
▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Today News: बैतूल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सराड़ के ग्रामीणों ने गांव के ही एक किसान पर आम रास्ते पर कुआं खोद कर रास्ता बंद करने की शिकायत की है। उन्होंने अपना रास्ता खुलवाने की मांग की है, ताकि आवाजाही में दिक्कत ना हो।
ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी हल्का नम्बर 26 खसरा 205 रकबा 0182 हेक्टेयर कनारा राजस्व की भूमि है। इस भूमि से को दो दर्जन किसान अपने खेतों में आना जाना करते है। लेकिन, इस क्षेत्र के किसान गुलाब यादव ने 10 वर्ष से गोहा खेतों में जाने के रास्ते को दबंगई पूर्वक अतिक्रमण कर रखा है। कृषक परसराम यादव, सुखराम यादव, सुन्दर यादव, गंगा पवार, राकेश पवार, सदन यादव, कमलेश पवार ने बताया कि गुलाब यादव, गंगोत्री यादव के घर दामाद है। वही खेती करता है। उसने वर्षों पुराने किसानों के रास्ते को बंद कर कुआं खुदाई कर दिया है। इस विषय में मुकंद राने, ललिता राने ने भी तहसीलदार बैतूल को आवेदन पत्र दिया है।
इस पर पटवारी, ग्राम कोटवार और अधिकारी इस गोहे को खुलवाने गये तो अतिक्रमणकर्ता गुलाब यादव ने उन्हें गोहे की नपाई करने से रोक दिया और उनसे विवाद करने पर उतारू हो गया। इस पर उन्होंने नपाई बंद कर पंचनामा बनाया और बिना नपाई किये ही वापस लौट गये। किसानों का कहना है कि जब उक्त व्यक्ति विवाद कर रहा है तो पुलिस को सूचित कर रास्ता खोलने की कार्यवाही करें। हमें रास्ता बंद होने से बहुत परेशानियां उठानी पड़ रही है। हमारे खेतों में कहां से जाये। किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैतूल से उचित कार्यवाही की मांग कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है।