Majedar Jokes: वाइफ ने रात को 2 बजे नींद से हसबैंड को उठाकर पूछा, बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था, हसबैंड….

Majedar Jokes, whatsapp status jokes, Jokes, 10 funniest jokes, 100 funny jokes to tell your friends, Best Jokes 2023, chutkule,

Majedar Jokes: वाइफ ने रात को 2 बजे नींद से हसबैंड को उठाकर पूछा, बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था, हसबैंड....Majedar Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Majedar Jokes)

Funny Jokes in Hindi : पत्नी- चलो ना जी आज कोई डरावनी फिल्म देखते है। पति ने कुछ ऐसा बोला जिसको पढ़कर... हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

वाइफ ने रात को 2 बजे नींद से हसबैंड को उठाकर पूछा…
वाइफ – बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ
कितना स्कोर किया था?
हसबैंड- 98…पर पूछ क्यों रही हो?
वाइफ – अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
सन्नाटा…छा गया

एक महिला टीचर एक राजू से- मैं तुम्हें भूतकाल,
वर्तमान काल और भविष्य काल का एक उदाहरण देती हूं…
दूसरा उदहारण तुम देना…
राजू- जी मैडम…
महिला टीचर- मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर रहूंगी…
राजू- मैडम ये आपका वहम था, वहम है और हमेशा रहेगा…
दे थप्पड़…..दे थपप्ड़……दे थप्पड़

कल एक बीबी ने अपने हसबैंड को
यह कहकर चुप करा दिया कि
ज्‍यादा होशियार मत बनो,
जितना दिमाग तुम्हारे पास है,
उतना तो मेरा हमेशा खराब रहता है।

राजू- पापा, आप अंधेरे से डरते हैं…?
पापा- नहीं बेटा…!
राजू- बादल, बिजली और शोर से…?
पापा- बिल्कुल नहीं…!
राजू- इसका मतलब है पापा,
आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते हैं…!

हसबैंड- क्या तुम जानती हो कि संगीत में
इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है…?
बीबी- हां जरूर, क्यों नहीं…
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं…!

मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker