Betul Accident News: नेशनल हाईवे पर मिट्टी के ढेर से बाइक सवार घायल, सांसद प्रतिनिधि ने पहुंचाया अस्पताल

Betul Accident News: Bike rider injured by pile of mud on National Highway, MP representative rushed to hospital

Betul Accident News: नेशनल हाईवे पर मिट्टी के ढेर से बाइक सवार घायल, सांसद प्रतिनिधि ने पहुंचाया अस्पताल

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul Accident News: बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे (फोरलेन) का निर्माण कर रही बंसल कंपनी के द्वारा की जा रही लापरवाहियों के चलते इस मार्ग पर रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसका खामियाजा सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे ही एक हादसे में ग्राम गढ़ा के पास 25 मई की शाम को मार्ग पर कंपनी के द्वारा डाले गए मिट्टी के ढेर पर संकेतक नहीं होने की वजह से बोरी निवासी शंकर बर्डे अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठे और बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

शंकर बर्डे दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। जिससे उनकी हालत बिगड़ रही थी। यह देख लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया। लेकिन, 108 समय पर नहीं पहुंची। इसी बीच मार्ग से सांसद प्रतिनिधि नितिन बारस्कर गुजर रहे थे। वे परिवार सहित कहीं जा रहे थे। स्थिति को देख उन्होंने परिवार को वहीं उतार दिया और घायल शंकर बर्डे को अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुँचाया। यह देख कर उपस्थित लोगों ने सांसद प्रतिनिधि नितिन बारस्कर की दरियादिली और मानवीयता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। (Betul Accident News)

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker