Antarrashtriya Sarv Dharm Sammelan: आमला में होगा सर्व धर्म शांति सम्मेलन एवं विश्व शांति पुरस्कार सम्मान समारोह, 11 देशों से आएंगे मेहमान

Antarrashtriya Sarv Dharm Sammelan: Sarv Dharma Peace Conference and World Peace Award ceremony will be held in Amla, guests from 11 countries will come

डिप्टी कलेक्टर और अजाक्स की प्रांतीय उपाध्यक्ष निशा बांगरे ने पत्रकार वार्ता में दी आयोजन को लेकर जानकारी

Antarrashtriya Sarv Dharm Sammelan: आमला में होगा सर्व धर्म शांति सम्मेलन एवं विश्व शांति पुरस्कार सम्मान समारोह, 11 देशों से आएंगे मेहमान

Antarrashtriya Sarv Dharm Sammelan: आगामी 25 जून को मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला शहर में अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन एवं विश्व शांति पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें में 11 देशों के मेहमान शामिल हो रहे हैं। जिनमें श्रीलंका के न्यायमंत्री विजयदासा राजपक्षे भी शामिल हैं। इस दौरान सर्वधर्म शांति एवं शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ भी होगा।

यह जानकारी आयोजन को लेकर कमानी गेट स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में डिप्टी कलेक्टर एवं अजाक्स की प्रांतीय उपाध्यक्ष निशा बांगरे ने दी। पत्रकार वार्ता में गगन मलिक फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएस खोबरागड़े, कोषाध्यक्ष स्मिता वाकड़े, मोहन वाकड़े, अनिरूद्ध दुफारे, कैलाश वासनिक, राहुल रंगारे, अंतराष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मान समारोह के संचालक सुरेश अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बांगरे ने बताया आगे बताया कि 25 जून को आमला में अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म शांति समारोह एवं विश्व शांति प्रतिभा सम्मान समारोह श्रीलंका के जस्टिस मिनिस्टर विजयादासा राजपक्षे, मप्र शासन के अपर मुख्य सचिव, जेएन कसोटिया, मशहूर चित्रकार पदमश्री दुर्गा बाई बारिया, पदमश्री भुरी बाई, विश्व प्रसिद्ध अभिनेता गगन मलिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। विदेशों से आ रहे प्रतिनिधि दर्शन के लिए भगवान बुद्ध की अस्थियां अपने साथ लाएंगे, जो कार्यक्रम में दर्शनार्थ रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि अखण्ड भारत का केंद्र बिंदु बरसाली है। इसलिए मैं अपने अभियान की शुरूवात आमला से कर रही हूं।

सकेगा अंतराष्ट्रीय खिचड़ा, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्रीमती बांगरे ने बताया कि सम्मेलन को लेकर घर-घर जाकर मुठ्ठी भर अन्न एकत्रित करेंगे। विश्व शांति की कामना के लिए विदेश और देश के विभिन्न पवित्र स्थलों से जल और अन्न को एकत्रित करेंगे और अंतरराष्ट्रीय खिचड़ा प्रसादी बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए आमला क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय सर्वधर्म सम्भाव यात्रा निकाली जाएगी। घर-घर जाकर हर घर अफसर बनाने की पहल होगी। बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन दिया जाएगा और महिलाओं तथा प्रतिभाओं का सम्मान होगा।

Antarrashtriya Sarv Dharm Sammelan: आमला में होगा सर्व धर्म शांति सम्मेलन एवं विश्व शांति पुरस्कार सम्मान समारोह, 11 देशों से आएंगे मेहमान

प्रत्येक गांव में पहुंचेगा प्रचार रथ

कल 25 मई से प्रचार अभियान की शुरुआत होगी। इसके लिए प्रचार रथ आमला विधानसभा के प्रत्येक गांव में पहुंचेगा। घर-घर जाकर कार्यक्रम का न्यौता दिया जाएगा। लोगों से अपील की जाएगी कि वे एक मुट्ठी अनाज और पवित्र जल लेकर कार्यक्रम में शामिल हों। 24 जून तक चलने वाले इस अभियान को लेकर आधुनिक साज सज्जा से युक्त प्रचार रथ प्रचार करता नजर आएगा।

बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए करेंगे प्रेरित (Antarrashtriya Sarv Dharm Sammelan)

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बांगरे ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य है समाज में आपसी एकता बनी रहे। हर बच्चा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े। सोसायटी के माध्यम से विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए मदद की जाएगी। जिस परिस्थिति में वे पढ़कर आगे बढ़ी हैं, ऐसी परिस्थिति वर्तमान में बच्चों के सामने खड़ी न हो। जिसे ध्यान में रखते हुए बच्चों की मदद कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर वे उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे, ताकि समाज आगे बढ़ सके।

इस तरह की जाएगी बच्चों की मदद

श्रीमती बांगरे ने बताया कि बच्चे ऊंची उड़ान भर सके, इसके लिए दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन, माधवराव रंगारे वेलफेयर सोसायटी, सम्यक डव्हलमेंट फाउंडेशन व मैत्री सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आमला स्टूडेंट लाइफ हेल्प लाइन के माध्यम से बच्चों को उनकी परीक्षा की तैयारियां करवाने के लिए मदद की जाएगी। इसी के साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं के लिए भी कार्य किए जाएंगे। इसी को लेकर आमला में बनाए जा रहे घर को समिति को सौंपा जाएगा। यहीं से सभी गतिविधियां संचालित की जाएंगी। मेरा ऐसा मानना है कि पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया।

विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कही यह बात (Antarrashtriya Sarv Dharm Sammelan)

आने वाले विधानसभा चुनाव में आमला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बांगरे बेहद चर्चा में है। आज हुई पत्रकारवार्ता में भी कार्यक्रम को लेकर चर्चा कम, राजनैतिक चर्चा अधिक हुई। पत्रकारों ने डिप्टी कलेक्टर से आमला विधानसभा से चुनाव लड़े जाने को लेकर प्रश्र किया तो उन्होंने कहा कि वे चुनाव लड़ने को लेकर परिजनों के साथ मिलकर विचार करेंगी। सबकी राय लेेने के बाद ही तय होगा कि चुनाव लडूंगी या नहीं। चुनाव को लेकर अधिकांश सवालों का जवाब उन्होंने बड़ी चतुराई के साथ दिया। उन्होंने कहा कि मैं बैतूल की बेटी हूं और मेरा मायका भी बैतूल का ही है। मेरा दिल बैतूल के लिए धड़कता है।

मैं अभी प्रशासनिक पद पर पदस्थ हूं, मैं राजनीति के संबंध में अभी कुछ नहीं कह सकती। श्रीमती बांगरे ने कहा कि आमला में मेरा घर बनकर तैयार हो गया है। मैं आगे भी चाहे राजनैतिक हो या प्रशासनिक हो, किसी भी पद पर रहकर मैं लोगों की मदद करना चाहती हूं। कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में रहकर किसी की भी मदद कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन सुरेश अग्रवाल ने और आभार रविंद्र बांगरे ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker