Honda Elevate: कार के आगे पानी भरते नजर आएंगी Tata Harrier और Kia Seltos, फीचर्स इतने एडवांस कि देखते ही हो जाएगा खरीदने का मन
Honda Elevate, honda elevate price, honda elevate booking, honda elevate dimensions, honda elevate specifications, honda elevate interior, honda elevate images, honda elevate mileage, honda elevate hybrid, Honda's new SUV for India, Honda Elevate SUV Will Not Get Panoramic Sunroof, Honda Elevate Price, Honda Elevate Launch Date, Honda Elevate Expected Price, Honda Elevate Expected Price 11 Lakh, 2023 Launch,

Honda Elevate : होंडा अपनी कार को लेकर हमेशा से ही जानी जाती है। अपनी एक धांसू कार होंडा Honda Elevate ऑटो सेक्टर में लॉन्च करने जा रही है। इस कार की एडवांस बुकिंग भी चालू हो चुकी हैं। कार के फीचर्स इतनी जबरदस्त है कि देखते ही आपका मन इसे खरीदने का हो जाएगा। यह कार मार्केट में मौजूद Tata Harrier और Kia Seltos से मुक़ाबला करेगी। काफी समय से Honda ने भारतीय बाजार में अपना कोई भी वाहन लॉन्च नहीं किया है।
हालांकि, कंपनी के ग्राहक सेडान से लेकर एसयूवी तक की कारों के आने का इंतजार करते हैं। हाल ही में कंपनी की ओर से खबर आई है कि वह जल्द ही भारत में अपनी एक एसयूवी कार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी जिस कार को लॉन्च करने जा रही है उसका नाम Honda Elevate है। इस कार के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है, वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार को साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है, आइए आपको इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

होंडा एलिवेट के धांसू फीचर्स
Honda Elevate SUV के फीचर्स की बात करें तो फीचर्स के मामले में यह अप लाइन सेगमेंट होंडा सिटी सेडान की तरह ही एडवांस्ड फीचर्स से लैस हो सकता है। Honda Elevate के कुछ फीचर्स Honda City जैसे ही हैं। बता दें कि कंपनी इस एसयूवी में आपको सिंगल पैन सनरूफ दे रही है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी एंबिएंट लाइटिंग, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर एसी वेंट्स और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।
ऐसा होगा Honda Elevate का इंजन
नई होंडा एलिवेट में इंजन पावर प्लांट की बात करें तो कंपनी अपने सेगमेंट में नए हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा कंपनी डीजल और पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है। होंडा एलिवेट सिटी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन साझा करेगी। जिसे e-CVT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है।
इतना होगा माइलेज
रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda City फिलहाल 26kmpl का माइलेज देती है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, होंडा सिटी के इंजन का इस्तेमाल होंडा एलिवेट में भी किए जाने की संभावना है। इसलिए होंडा एलिवेट का माइलेज भी होंडा सिटी जैसा ही रहने वाला है। हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
होंडा एलिवेट की प्राइस रेंज
कंपनी Honda Elevate को ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च कर सकती है। वहीं। इस SUV की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत), और इसके टॉप मॉडल की कीमत रुपए तक जा सकती है। 15 लाख (एक्स-शोरूम कीमत)।
टेक/ऑटो अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com