Crorepati Tips: खुल गया अमीर बनने का राज, पता भी नहीं चलेगा और बन जाएंगे करोडपति, यकीन ना हो तो खुद देख लें

Crorepati Tips, How to become a millionaire from ₹ 1, how poor became millionaire, business of becoming a millionaire, how to become a millionaire in 1 minute, mantra to become a millionaire, how to become a millionaire in 1 hour, How to become a millionaire overnight how to become a millionaire in 5 years,

Crorepati Tips: खुल गया अमीर बनने का राज, पता भी नहीं चलेगा और बन जाएंगे करोडपति, यकीन ना हो तो खुद देख लें
Source: Credit – Social Media

Crorepati Tips: करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है। कई लोग जिंदगी भर मेहनत करने के बाद भी इतना पैसा नहीं जुटा पाते हैं लेकिन हम आपको सिर्फ कुछ रुपए रोज बचाकर ही किस तरह करोड़पति बना जा सकता है इसके बारे में बता रहे हो सकता है आपको भरोसा नहीं हो लेकिन यह सच है सिर्फ सिगरेट का पैसा बचा कर ही करोड़पति बना जा सकता है आइए समझते हैं पूरा प्लान

सिगरेट के पैसे से बन सकते करोड़पति

वैसे तो निवेश करने के कई तरीके हैं लेकिन सबसे ज्यादा रिटर्न शेयर मार्केट से मिलता हालांकि यह काफी रिस्की होता है लेकिन ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पाने के लिए लोग यहीं पर निवेश करना पसंद करते हैं। अगर आप सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानि SIP में इन्वेस्ट करेंगे तो आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। जी हां, अब मान लीजिये कि अगर कोई व्यक्ति दिन में 100 रुपये की सिगरेट पीता है तो वो इसे छोड़कर अपनी सेहत तो बना ही सकता है। साथ ही अपने फ्यूचर को बेहतर बनाने के लिए एक मोटा फंड भी इकट्ठा कर सकता है।

अगर आप अपनी सिगरेट के 100 रुपये को हर रोज SIP में डालते हैं तो महीने में ये 3 हजार हो जायेंगे और साल भर में आप 36 हजार रुपये बचा लेंगे। इस पर आपको एनुअल तौर पर 12% रिटर्न मिलता है। अब अगर आपने इस पैसे को 30 साल के लिए निवेश किया तो करीब 1,05,89,741 करोड़ रुपये का फंड बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। इसमें आपका निवेश 10.8 लाख रुपये का होगा और 95 लाख रुपये आपका गेन प्रॉफिट होगा।

यह जादुई तरीका करता है मदद

लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर एसआईपी पर आपको चक्रवर्ती ब्याज जाने की कंपाउंडिंग इंटरेस्ट देखने को मिलता है लंबे समय में निवेश करने से आपको कंपाउंड का मैजिक दिखाई देगा और बड़ा फंड तैयार हो जाएगा। SIP पर बाजार के परफॉरमेंस का असर होता है। तो ऐसे में पैसा लगाने से पहले आपको सलाह जरूर लेनी चाहिए।

बाजार/कारोबार की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker