Whatsapp Status Jokes: बादाम भिगोये थे, यादाश्त बढ़ाने के लिए अब याद नहीं आ रहा कि…..
Whatsapp Status Jokes, 10 funniest jokes, 100 funny jokes to tell your friends, Best Jokes 2023, chutkule, cute face, Friendship jokes, funny, Funny Chutkule, Funny Jokes, funny jokes dirty, funny jokes for adults, funny jokes for kids, Funny Jokes In Hindi, happy, hindi jokes, Husband wife joke, laughing, Majedar jokes, naughty facial expression, Pati patni jokes, Santa banta jokes, short funny jokes, Smiley emoticon, Smileys emoticons, smiling

Whatsapp Status Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फनी जोक्स – हंसना जरूरी है| (Whatsapp Status Jokes)
बादाम भिगोये थे,
यादाश्त बढ़ाने के लिए
अब याद नहीं आ रहा,
कि कहॉं रख दिये।
खुद ही पैसे दो और
खुद ही कटोरा हाथ में लेके खड़े रहो..
अजीब शौक है गोलगप्पे …
खाने का…!!
पति – पत्नी हाथ पकड़े
बाजार में घूम रहे थे।
उन्हें देखकर दोस्त बोला
-इतने साल बाद भी इतनी मोहब्बत…!!
पति- ओ भाई कैसी मोहब्बत, !!!
हाथ छोड़ते ही दुकान में घुस जाती है..
- Also Read: MP Weather : अगले 24 घंटों में इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
पप्पू की परीक्षा चल रही थी।
मैडम बहुत सख्त थी
इसलिए नकल मारने का कोई मौका नहीं दे रही थी।
पप्पू ने एक पर्ची मैम को दी,
तो मैडम पूरे पेपर के दौरान कुर्सी पर ही बैठी रही।
सबने खूब नकल मारी।
सभी बच्चों ने पूछा’- अरे !
पप्पू तूने पर्ची में ऐसा क्या लिखा था?..
पप्पू बोला- मैनें लिखा था “मैडम
जी आपकी सलवार पीछे से फटी हुई है पप्पू पास हो गया।
- Also Read: Portable Mini Projector: ये सस्ता छोटू प्रोजेक्टर घर को बना देगा थिएटर, मोबाइल भी करता है चार्ज
दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है।
राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे।
राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो,
निकाल तो मैं खुद लूंगा।
पृथ्वी के भी
अगर मम्मी-पापा होते तो उसको भी डाँट पड़ती
कि…
24 घंटे घूमती रहती है…
मनोरंजन अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com