Betul Collector News : निर्माण कार्यों में देरी पर ठेकेदार का अनुबंध निरस्त, दो पर और गिरेगी गाज; इधर मेडिकल ऑफिसर समेत 9 को शोकॉज नोटिस

Betul Collector News: Contractor's contract canceled due to delay in construction works, two more will fall; Here, show cause notice to 9 including medical officer

Betul Collector News: Contractor's contract canceled due to delay in construction works, two more will fall; Here, show cause notice to 9 including medical officer

Betul Collector News: बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस (IAS Amanbir Singh Bains) ने गुरूवार को निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदारों की बैठक लेकर उनके द्वारा किए जा रहे सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलंब पर एक ठेकेदार का अनुबंध निरस्त कर दिया गया। दो ठेकेदारों के और अनुबंध निरस्त किए जाएंगे। वहीं सीएमएचओ द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में कार्य के प्रति लापरवाही बरते जाने पर एक मेडिकल ऑफिसर समेत 9 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री बैंस ने कहा कि स्कूल भवनों के निर्माण कार्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी भवन में छत से रिसाव अथवा बारिश का पानी भरने की स्थिति न बने। भवनों के आसपास अतिक्रमण भी न रहे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा सहित लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना एवं सेतु निर्माण कार्पोरेशन से संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार मौजूद थे।

इस दौरान कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी मोहन डेहरिया ने बताया कि साकली से अंधेरबाड़ी मार्ग निर्माण में लापरवाही करने वाले ठेकेदार ग्लोबल इन्फ्राटेक जयपुर का अनुबंध निरस्त किया जा चुका है। धावड़ी से वडाली मार्ग एवं कोसमी इंडस्ट्रीयल एरिया के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर क्रमश: भावसार कंस्ट्रक्शन एवं शिवांजलि कंस्ट्रक्शन के अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कलेक्टर द्वारा कहा गया कि जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य में विलंब किया जा रहा है, उन पर विलंब शास्ति अधिरोपित कर भुगतान से नियमानुसार राशि काटी जाए। बैठक में अनुपस्थित ठेकेदारों के विरूद्ध भी अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई करने के कारण बताओ नोटिस जारी करने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने उत्ती से गोरखीढाना के बीच जिला खनिज मद से निर्मित किए जा रहे पुल का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

Betul Collector News: Contractor's contract canceled due to delay in construction works, two more will fall; Here, show cause notice to 9 including medical officer

मातृ एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा बैठक आयोजित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध द्वारा गुरूवार को कार्यालय में मातृ एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में संबंधित विकासखंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी, संबंधित स्टाफ  एवं परिजन सम्मिलित रहे।

बैठक में सीएमएचओ ने कहा कि मां एवं शिशु की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी भी स्थिति में इलाज एवं रैफरल में कोई लापरवाही बदार्शत नहीं की जायेगी। गर्भस्थ शिशु सहित मां की जान बचाने के लिये जो भी भरसक प्रयास बन पड़ें उनका पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ निर्वहन किया जाये। उन्होंने प्रत्येक प्रकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टाफ एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों से लेकर प्रकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा।

सीएमएचओ द्वारा मातृ मृत्यु समीक्षा में प्रकरणों में लापरवाही प्रदर्शित करने वाली बोरदेही आमला की स्टाफ नर्स अनिता साहू, आशा कार्यकर्ता रीना यादव, बीसीएम आमला मुकेश चौहान, चिकित्सा अधिकारी बोरदेही आमला डॉ. आकाश उइके, छिपन्या पिपरिया आमला की सीएचओ पूनम अहाके, बोरी भीमपुर की एएनएम कुसुम बारंगा, आशा कार्यकर्ता सुनीता चौहान एवं सीएचओ पूनम घोरसे, ग्राम खैरा की आशा कार्यकर्ता बेबी बारस्कर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में शाहपुर, भैंसदेही, भीमपुर, आमला के प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट, स्त्री रोग विशेष डॉ. रेणुका गोहिया, डॉ. वंदना धाकड़, डॉ. प्रतिभा रघुवंशी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष ठाकुर, डॉ. आयुष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ सम्मिलित रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker