Kerpani Betul: केरपानी हनुमान मंदिर में टूटे ताले, खेत में मिली दान पेटी, भक्तों में आक्रोश, पुलिस पहुंची

Kerpani Betul: Locks broken in Kerpani Hanuman temple, donation box found in the field, anger among devotees, police arrived

▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Kerpani Betul: जिले के झल्लार थाना अंतर्गत आने वाले और जन आस्था के केंद्र केरपानी के प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर में पुजारी को लेकर चल रहा विवाद जैसे-तैसे थमा ही था कि अब यहां नया बवाल हो गया है। बीती रात अज्ञात चोरों ने यहां जमकर उत्पात मचाया। मंदिर के चेनल गेट के ताले तोड़कर गर्भ गृह में प्रवेश किया और दान पेटी को भी तोड़कर रुपयों पर हाथ साफ कर दिया।

प्राप्त जानकारी ले अनुसार केरपानी हनुमान मंदिर को बीती रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। बताते हैं कि चैनल गेट का ताला तोड़कर चोरों ने भीतर प्रवेश किया और अंदर कमरों के ताले भी तोड़ दिए। यही नहीं भीतर रखी दान पेटी भी चोर उखाड़ कर ले गए। उसके ताले तोड़कर चोरों ने उसमें रखी दान राशि पर हाथ साफ कर दिया। यह दान पेटी पास ही के एक खेत में पड़ी मिली है।

Also Read: MP Weather : फिर बदला मौसम, एमपी के इन 20 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी

सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। इसके बाद झल्लार पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। चोरी की इस घटना से ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में खासा आक्रोश है। गौरतलब है कि मंदिर में पुजारी को लेकर लंबे समय तक विवाद चला था। यह विवाद अब कहीं जैसे-तैसे समाप्त हो सका है। श्रद्धालुओं ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker