MP Weather : फिर बदला मौसम, एमपी के इन 20 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी
MP Weather: Weather changed again, warning of rain with thunder in these 20 districts of MP
MP Weather : मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल लिया है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 20 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।
इन दिनों किसान अपने खेतों में फसलों की कटाई में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर मौसम भी बार-बार बेमौसम बारिश कर उनके काम में न केवल खलल डाल रहा है, बल्कि उन्हें खासा नुकसान भी पहुंचा रहा है। पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश में किसान बेहद नुकसान उठा चुके हैं। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश के भोपाल, धार, इंदौर, रायसेन, बैतूल, राजगढ, खंडवा, खरगौन, विदिशा, नर्मदापुरम, सीहोर, बडवानी, उज्जैन, छिदवाड़ा, जबलपुर, सागर, बालाघाट, छमोह, देवास, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं।
MP Weather : यहां बिजली गिरने की चेतवानी
इसी तरह प्रदेश के भोपाल, धार, इंदौर, रायसेन, बैतूल, राजगढ, खंडवा, खरगौन, विदिशा, नर्मदापुरम, सीहोर, बडवानी, उज्जैन, छिदवाड़ा, जबलपुर, सागर, बालाघाट, छमोह, देवास, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों में गरज के साथ व्रजपात एवं कहीं-कहीं 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
भोपाल और आसपास ऐसा रहेगा मौसम
राजधानी भोपाल एवं निकटवर्ती स्थानों में आकाश मेघमय रहेगा। शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। हवा की औसत गति 16 किमी/घंटा रह सकती है। वहीं अधिकतम/न्यूनतम तापमान 39°C और 23°C रह सकता है। प्रदेश में अगले 24 घण्टों में तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 2 से 3°C की गिरावट की संभावना है।
- Also Read : Side Effects Of Tea: गर्मियों में चाय पीने से पहले जान लें इसके नुकसान, नंबर 1 तो किसी को भी नहीं पता!
कल इन स्थानों पर हुई थी बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे नर्मदापुरम, इंदौर संभागों के जिलों में सामान्य एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.5°C खजुराहो में दर्ज किया।