Betul Samachar : निर्वाचन शाखा का प्रभार लेने को तैयार नहीं कर्मचारी, सीएमओ के आदेश की अवहेलना

Betul Samachar: Employees not ready to take charge of election branch, disobeying CMO's order

Betul Samachar: Employees not ready to take charge of election branch, disobeying CMO's order

▪️ प्रवीण अग्रवाल, घोड़ाडोंगरी

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में सीएमओ के आदेश के बावजूद 13 दिन बीत जाने के बाद भी निर्वाचन शाखा का काम लेने के लिए कर्मचारी तैयार नहीं है।अभी तक दो बार 13 अप्रैल और 17 अप्रैल को आदेश देने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों ही बार आदेश लेने से इनकार करने की जानकारी सूत्रों से पता चली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद घोड़ाडोंगरी ने आदेश जारी कर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी अंतर्गत निर्वाचन एवं जनगणना का कार्य सुचारू रूप से संपादित करने हेतु जनगणना एवं निर्वाचन शाखा का प्रभारी नारायणराव घोरे को नियुक्त करते हुए आदेश जारी किया था। स्थिति यह है कि आज दिनांक तक भी सीएमओ का आदेश उनके कार्यालय में ही संबंधित कर्मचारी द्वारा नहीं लिया गया है।

इधर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने हाल ही में जिलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन आयोग के निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। आयोग आपके द्वार कार्यक्रम भी इसी माह से प्रारंभ होकर 16 मई तक चलाया जाएगा। लेकिन, घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में सीएमओ के आदेश के बावजूद भी जिम्मेदार कर्मचारी निर्वाचन शाखा का प्रभार लेने तक को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में नगर परिषद घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कितना पालन हो पाएगा इसको लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker