Jokes: नींबू महंगा हो गया पर विम बार का दाम नहीं बढ़ा, यानि…. 

Jokes: Lemon has become expensive but the price of vim bar has not increased, that means there was no lemon in vim....

Jokes: नींबू महंगा हो गया पर विम बार का दाम नहीं बढ़ा, यानि.... 
Source: Credit – Social Media

Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

फनी जोक्‍स – हंसना जरूरी है| (Jokes)

Funny Jokes in Hindi : पत्नी- चलो ना जी आज कोई डरावनी फिल्म देखते है। पति ने कुछ ऐसा बोला जिसको पढ़कर... हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

नींबू महंगा हो गया पर
विम बार का दाम नहीं बढ़ा
यानि विम में कोई नींबू नहीं था। 

पति- मुझे मीठा नींबू पानी का एक ग्‍लास
और बना देना
पत्‍नी – पर अभी तो दिया था
पति- वो मैं भूल से पानी समझ कर पी गया। 

महिला- मेरे पति एक हफ्ते से गायब हैं…
पुलिस- उनकी कोई निशानी है…?
महिला- जी ये चुन्नू 6 साल का,
और ये मुन्नू 4 साल का……!!!!

ग्राहक सब्जी वाले से- नीम्बू कैसे दिये।
सब्जी वाला- नीम्बू दस रुपये का एक
ग्राहक- रूको मैं घर से सलाद की प्लेट
लेकर आता हूँ उसमें 2 रूपये का निचोड़ देना।

Husband- ज़िन्दगी में एक बात देखी।
मूर्ख आदमियों को पत्नियां बहुत सुंदर मिलती हैं।
पत्नी- तुम्हें तो मेरी तारीफ़ करने के सिवाय कोई काम ही नहीं।

महिला- मेरे पति एक हफ्ते से गायब हैं…
पुलिस- उनकी कोई निशानी है…?
महिला- जी ये चुन्नू 6 साल का,
और ये मुन्नू 4 साल का……!!!!

पति- जान, मैंने सोचा तुम मुझे मिस कर रही होगी,
तो कॉल कर लूं…
पत्नी- अच्छा! अभी सुबह जो लड़ाई हुई थी,
तो वो क्या था?
पति एकदम शांत……..
मन ही मन बोला- अरे यार,
यह तो घर पर लग गया!

मनोरंजन अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker