MP vande bharat train: एमपी को मिली देश की दूसरी सबसे तेज और भारत की 11वीं वंदे भारत ट्रेन, यहां देखें किराया और अन्य खासियत

MP vande bharat train: MP got country's second fastest and India's 11th Vande Bharat train, see fare and other features here

MP vande bharat train: एमपी को मिली देश की दूसरी सबसे तेज और भारत की 11वीं वंदे भारत ट्रेन, यहां देखें किराया और अन्य खासियत
Source: Credit – Social Media

MP vande bharat train: मध्यप्रदेश को भी आखिरकार कल वंदे भारत ट्रेन मिल ही गई। यह देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन होने के साथ-साथ भारत की दूसरी सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन है। वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश के गवर्नर मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की गरिमामयी उपस्थिति में रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर हुआ। आइए जाने कैसी है वंदे भारत एक्सप्रेस…..

▪️ लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल)

रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन, इन दो स्टेशनों के बीच का लगभग 700 किलोमीटर का सफर अब 7 घंटे 30 मिनट में तय होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से निर्मित है। ट्रेन में यात्री सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है। ट्रेन में 16 कोच में 11 सौ से अधिक यात्रियों के बैठने की उत्तम व्यवस्था है। 180 डिग्री रोटेटिंग चेयर एवं ऑटोमेटिक डोर और वाईफाई जैसी सुविधाओं से युक्त सुसज्जित ट्रेन है। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा से एवं स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच टक्कर रोधी प्रणाली से लैस एवं सभी श्रेणियों में रिक्लाईनर सीटों की यात्री सुविधाएं सुनिश्चित है।

दिव्यांग जनों के लिए विशेष शौचालय के साथ ही टच फ्री सुविधाएं और ब्रेल लिपि में अंकित सीट नंबर जिसे दिव्यांग फ्रेंडली भी बनाते हैं। साथ ही एक समान हवा वितरण के लिए विशेष एयर कंडीशनिंग डक्ट से युक्त है। सूचना व मनोरंजन के लिए प्रत्येक कोच में 32 इंच का एलईडी स्क्रीन लगाया गया है जो सफर को मनोरंजन के साथ यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाता है। ट्रेन को खास बनाता है इसका ड्राइवर कैब का एरो डायनामाइक डिजाइन। यह एयर ट्रेक कर उर्जा की खपत को कम करता है। साथ ही ट्रेन को आकर्षक लुक के साथ अधिकतम स्पीड भी देता है। वंदे भारत एक्सप्रेस की उच्चतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह रहेगी ट्रेन की टाइमिंग (MP vande bharat train)

भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन (शनिवार को छोड़कर) चलेगी। रानी कमलापति से निजामुद्दीन की ओर के लिए सुबह 5.40 पर रानी कमलापती स्टेशन से रवाना होगी और 8.46 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचेगी। वहां दो मिनट रुककर ट्रेन वहां से 8.48 पर रवाना होगी और 9.48 पर ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर से यह ट्रेन 9.50 पर रवाना होगी और 11.23 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। आगरा कैंट पर ट्रेन दो मिनट रुकेगी और वहां से 11.25 पर रवाना होगी और 13.10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।

हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति की ओर ट्रेन की टाइमिंग

हजरत निजामुद्दीन से यह ट्रेन 14.40 पर रवाना होगी और 16.20 पर आगरा कैंट पहुंचेगी, वहां दो मिनट रुकर यह ट्रेन आगरा कैंट से 16.22 पर रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन 17.45 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और वहां दो मिनट रुकेगी। 17.47 पर ग्वालियर से चलेगी और वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 19.03 बजे पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुककर यह ट्रेन 22.10 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

क्या होगा ट्रेन का किराया (MP vande bharat train)

हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 20172) का किराया 1665 रुपये होगा जिसमें खाने-पीने का 308 रुपए का शुल्क शामिल है, जो कि वैकल्पिक है। वहीं दोनों स्टेशनों के बीच एक्सक्लूसिव क्लास का किराया 3120 रुपए होगा जिसमें खानपान का शुल्क 369 रुपए भी शामिल है। वहीं ट्रेन नंबर 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1735 रुपए होगा, जिसमें खानपान का शुल्क 379 रुपए शामिल है। एग्जिक्यूटिव क्लास में किराया 3185 रुपए होगा जिसमें 434 रुपए खानेपीने का शुल्क शामिल होगा।

अब मात्र इतने समय में पूरा होगा सफर

वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से भोपाल और दिल्ली के बीच का औसत 11 घंटे का सफर घटकर अब केवल 7 घंटे 30 मिनट का हो गया है। जिसकी बुकिंग भी आईआरसीटी ने भी शुरू कर दी है। वंदे भारत का अन्य ट्रेनों के मुकाबले किराया अधिक है जो आम आदमी की जेब को ढीला कर सकता है।

भारत में इन 10 रूटों पर दौड़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत एक्‍सप्रेस, नई दिल्‍ली-माता वैष्‍णो देवी वंदे भारत एक्‍सप्रेस, गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अंब-अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस, चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत, सिकंदराबाद- विशाखापट्टनम वंदे भारत, मुंबई-सोलापुर वंदे भारत, ट्रेन मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker