MP Recruitment, MPPSC 2023 : उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, इन पदों पर निकली भर्ती, तारीखों का भी ऐलान

MP Recruitment, MPPSC 2023: Important news for candidates, recruitment on these posts, dates also announced

MP Recruitment, MPPSC 2023 : उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, इन पदों पर निकली भर्ती, तारीखों का भी ऐलान
Source: Credit – Social Media

MP Recruitment, MPPSC 2023 : मप्र में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर हैं। प्रदेश में लगभग 500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वहीं कुछ जरूरी तारीखें भी घोषित की गई है।

280 रिक्त पदों के लिए होंगा इंटरव्यू

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) इंदौर ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 के 280 रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू को लेकर संबंधित सूचना जारी कर दी गई है। राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए इंटरव्यू 27 अप्रैल 2023 को आयोजित किए जाने हैं। साक्षात्कार का आयोजन इंदौर कार्यालय में किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार 18 अप्रैल से साक्षात्कार पत्र और कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों को निर्देशित किया गया है कि सुबह 9:00 बजे तक कार्यों कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा।

बता दें कि इसके पहले ऑनलाइन आवेदन के बाद राज्य सेवा परीक्षा में मुख्य परीक्षा के घोषित परिणाम 5 फरवरी 2023 को जारी किए गए थे। जिसमें आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। आवेदकों द्वारा एमपीपीएससी के ऑफिस में अभिलेख भिजवाने की अंतिम तारीख 8 मार्च निर्धारित की गई थी।

181 पदों पर होनी हैं भर्ती (MP Recruitment MPPSC 2023)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग में MPPSC के प्राचार्य, उप निदेशक की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रिंसिपल, डिप्टी डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के 181 पदों पर भर्ती की जा रही हैं। इसके लिए 3 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी है। वही आवेदन 2 मई 2023 तक ऑनलाइन किए जाएंगे।

इतनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता (MP Recruitment MPPSC 2023)

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।

ये हैं आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो एमपीपीएससी प्रिंसिपल परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष जबकि अधिकतम 40 वर्ष होनी अनिवार्य की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

इतने पद हैं रिक्त

प्रिंसिपल क्लास 1 के लिए 29 पोस्ट

प्रिंसिपल क्लास 2 के लिए 96 पोस्ट

डिप्टी डायरेक्टर के आठ पोस्ट सहित

असिस्टेंट डायरेक्टर के 48 पोस्ट पर भर्ती होनी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker