Gold Silver Price Today: सोने के दाम पर लगा ब्रेक, जानें आज के गोल्ड-सिल्वर के रेट
Gold Silver Price Today: Brake on gold price, know today's gold-silver rates

Today Gold-Silver Rate: प्रतिदिन के अनुसार सोने-चांदी में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। अगर आप भी सोने-चांदी खरीदने या निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। आइए, जानते हैं क्या है आज के सोने-चांदी के भाव…
बीते दिन यानी शनिवार को जहां 24 कैरेट सोने का भाव 60,000 था। वहीं आज शुक्रवार 24 कैरेट सोने का भाव 60,000 है। आज सोने के भाव में स्थिरता है। वहीं 22 कैरेट सोने की बात करें तो बीते दिन 22 कैरेट सोने का भाव 55,000 रूपए था। आज 22 कैरेट सोने का भाव 55,000 रूपए है। इस तरह 22 कैरेट सोने के भाव में भी स्थिरता देखने को मिली है। चांदी का भाव आज 74,500 रूपए है। वहीं बीते दिन चांदी का भाव 74,000 रूपए रहा था। मतलब चांदी के भाव थोड़े से बढ़े हैं।
- Also Read : Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के ताजा रेट
जानें आज का सोने चांदी का दाम | Today Gold-Silver Rate
गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार हैं- गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। वहीं मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। नई दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 55,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।
आज का चांदी का भाव | Silver Rate Today
आज भी चांदी के दाम में स्थिरता देखने को मिली है। चांदी का भाव आज 74,500 रूपए किलो है।
Source: Credit – Social Media
कैरेट के हिसाब से जानें कितना शुद्ध है सोना (Gold-Silver Rate)
- 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी
- 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी
- 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
- 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
- 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी
- 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
- 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी
- 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी
बिना HUID नंबर नहीं बिकेगा सोना
सरकार के नए नियम के अनुसार अब गोल्ड ज्वैलरी में 6 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक HUID नंबर अनिवार्य होगा, जो कि सोने की शुद्धता को बतायेगा। दूसरी ओर जिन गोल्ड ज्वैलरी में यह नंबर नहीं होगा, उनकी बिक्री नहीं की जा सकेगी।
Also Read: Interesting Gk Question : 4 और 5 क्या होंगे, यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है बताओ?
यहां समझे क्या है नियम
यहां यह जानना जरूरी है कि अब जो भी गोल्ड ज्वेलरी भेजी जाएगी उसमें एक यूआईडी नंबर का होना अनिवार्य है 6 डिजिट का होगा। दूसरी ओर अभी तक गोल्ड ज्वैलरी की हॉलमार्किंग में 4 नंबर देखने को ही मिलते थे, जहां गोल्ड ज्वैलरी में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का लोगो, हॉलमार्क करने वाले सेंटर की पहचान, गोल्ड ज्वैलरी की शुद्धता आदि शामिल होती थी। वहीं अब सरकार ने 4 डिजिट मार्क को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
यहां जानें क्या है HUID नंबर (Today Gold-Silver Rate)
HUID का फुल फॉर्म हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (Hallmark Unique Identification) है, जोकि अल्फान्यूमेरिक रूप में हम सबके सामने होगा। वहीं यह 6 डिजिट वाला HUID लेटर्स और नम्बरों का कॉम्बिनेशन होगा, जिसके जरिये आप यह जान सकेंगे कि आपकी गोल्ड ज्वैलरी कहां बनी हुई है, साथ ही हॉलमार्किंग सेंटर का पता भी HUID नंबर के जरिये से किया जा सकेगा। इसके साथ ही HUID में BIS का लोगो, गोल्ड ज्वैलरी की शुद्धता आदि भी शामिल होगी।