Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के ताजा रेट

Petrol Diesel Price Today: Oil companies released the prices of petrol and diesel, know today's latest rates

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के ताजा रेट
Source: Credit – Social Media

Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।

Petrol Diesel Price : नया वित्‍त वर्ष ग्राहकों के लिए राहत की खबर लेकर आया है। आज क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा तो हुआ है। इसके बावजूद कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए है। बात करें मेट्रो शहरों की तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में तेल के दाम स्थिर है, लेकिन चेन्नई में पेट्रोल- डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। चेन्नई में 17 पैसे पेट्रोल और 16 पैसे डीजल सस्ता हुआ है। क्रमशः 102.73 रूपये पेट्रोल और 94.33 रूपये प्रति लीटर डीजल मिल रहा है।

कच्चे तेल पर अपडेट (Petrol Diesel Price)

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव में उतार-चढ़ान देखने को मिल रहा है। कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 79.77 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 75.67 डॉलर प्रति बैरल पर है। हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम (Petrol Diesel Price)

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

प्रतिदिन जारी होते हैं दाम (Petrol Diesel Price)

Petrol-Diesel Price- अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम तय होते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स, डीलर कमीशन और ढुलाई की लागत शामिल होती है।

बाजार/कारोबार की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker