Funny Jokes in Hindi: राजू (पत्नी से)- पता नहीं, क्यों आजकल रात में मुझे बड़े मीठे-मीठे सपने आ रहे है? पत्नी बोली – खबरदार…

Funny Jokes in Hindi: Raju (to wife) - Don't know why I am having very sweet dreams these days at night? Wife said - beware...

Funny Jokes in Hindi: राजू (पत्नी से)- पता नहीं, क्यों आजकल रात में मुझे बड़े मीठे-मीठे सपने आ रहे है? पत्नी बोली - खबरदार...
Source: Credit – Social Media

Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

फनी जोक्‍स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)

Funny Jokes in Hindi : पत्नी- चलो ना जी आज कोई डरावनी फिल्म देखते है। पति ने कुछ ऐसा बोला जिसको पढ़कर... हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

1 आदमी अपने बेटे के लिए

1रोबोट लाया जो झूठ बोलने

पर थप्पड़ मारता था।

बेटा :- पापा आज मै स्कूल

नही जाऊगां, मेरे पेट मे दर्द है।

(बेटे को पड़ी सट्टाक…. )

पापा :- देखा तुने झूठ

बोला इसलिए तुझे सज़ा मिली,

मै जब तेरे जितना था तो मै

कभी झूठ नही बोलता था।,

( पापा को भी पड़ी सट्टाक…. )

पत्नी :- (हंसते हुए बोली) आप

ही का बेटा है।

(मम्मी को भी पड़ी सट्टाक…. )

चारो ओर सन्नाटा…

इसे कहते हे जोक

Also Read : Funny Jokes in Hindi: गर्लफ्रेंड ने पार की कंजूसी की सारी हदें…! बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

एक ट्रेन के नीचे 100 सरदार आ गये !!

99 मर गए……. एक सरदार बच गया..

रिपोर्टर ने उससे पूछा : “ये सब कैसे हुआ.?”

सरदार बोला – “गलत अनाऊँसमेंट की वजह से,

अनाऊँसमेंट हुआ था कि शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आ रही है!”

तो सब घबराकर प्लेटफार्म से उतारकर पटरी पर आ गये! पर ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं, पटरी पर आई…..

रिपोर्टर: और आप समझदार निकले जो पटरी पर नहीं उतरे!!

सरदार: जी नहीं, मै तो सुसाइड करने आया था, अनाऊँसमेंट सुनकर मैं पटरी से हट कर प्लेटफारम पर लेट गया था”!!….

राजू (अपनी सास से)- आपने तो कहा था कि आपकी लड़की शाकाहारी
है।
सास (राजू से)- पक्की शाकाहारी है बेटा।
राजू (सास से) – घर पर तो दो-दो घंटे तक मेरा दिमाग खाती रहती है,
फिर शाकाहारी कैसे हुई?

राजू (पत्नी से)- पता नहीं, क्यों आजकल रात में मुझे बड़े मीठे-मीठे सपने
आ रहे है?
पत्नी (राजू से)- खबरदार जो अब तुमने कभी मीठे सपने देखे। तभी मैं
कहूं कि तुम्हारी डॉयबिटीज बार-बार क्यों बढ़ जाती है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker