Funny Jokes in Hindi: मुझे google जैसा दुल्‍हा चाहिए, जो बोलने से पहले ही मेरी बात समझ ले…पढ़ें मजेदार जोक्‍स

Funny Jokes in Hindi: I want a groom like google, who understands my words even before I speak...read funny jokes

Funny Jokes in Hindi: मुझे google जैसा दुल्‍हा चाहिए, जो बोलने से पहले मेरी बात समझ ले...
File Photo

Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

फनी जोक्‍स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)

Funny Jokes in Hindi : पत्नी- चलो ना जी आज कोई डरावनी फिल्म देखते है। पति ने कुछ ऐसा बोला जिसको पढ़कर... हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

भिखारी – कुछ खाने को दे दे बेटा मैं बहुत लाचार हूँ…
आदमी – देखने में तो हट्टे-कट्टे हो फिर
लाचार किससे हो…?
भिखारी – अपनी आदत से…!!

मेरी हंसी का हिसाब Kon करेगा
Meri गलती को माफ कौन
करेगा
ए खुदा मेरे Dosto को सलामत
रखना
वरना मेरी शादी में दारू पीकर
नागिन डांस कौन करेगा..।।

मुझे google जैसा दुल्‍हा चाहिए…
जो बोलने से पहले मेरी बात
समझ ले…

पत्‍नी बीमार पति को पीट रही थी।
सासा ने वजह पूछी।
पत्‍नी- जी आयुर्वेदिक
दवाई लायी थी।
वैद्य जी ने कहा था,
अच्‍छे से कूट के देना।।

एक बच्‍चा गायब हो गया,
किसी ने उसका फोटो whatsapp पर
डाल दिया कि बच्‍चे ढूंढने के लिए
फोटो फॉरवर्ड करें।
शाम को बच्‍चा वापस आ गया।
लेकिन आज एक साल हो गया
और
उसका फोटो अब भी फॉरवर्ड हो रहा है।
बच्‍चा जहॉं भी जाता है
लोग उसे पकड़ कर उसके घर छोड़ आते है।

पति-पत्नी की लड़ाई हो गई दिनभर चुपचाप रहने के बाद
पत्नी पति के पास आकर बोली- इस तरह झगड़ा करने बाद अच्छा नहीं लग रहा,
एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं।
पति- ठीक है, क्या करना है?
पत्नी- तुम मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूं।
पत्नी की बात सुनकर पति अभी तक सोच रहा है…

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker