Gold Silver Rate Today : खुशखबर! नवरात्रि के पहले दिन सातवें आसमान से गिरा सोने का भाव, इतनी हो गई कीमत

Gold Silver Rate Today : Good news! Gold price fell from the seventh sky on the first day of Navratri, the price has become so much

Gold Silver Rate Today : खुशखबर! नवरात्रि के पहले दिन सातवें आसमान से गिरा सोने का भाव, इतनी हो गई कीमत
Gold Silver Rate Today : आज से पूरे देश में नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। लोगों में इस त्यौहार को लेकर हर्ष और उत्साह है। इधर सर्राफा बाजार में भी नवरात्र का पहला दिन ग्राहकों के लिए खुशनुमा रहा। आज 22 मार्च 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें (Gold Silver Rate Today 22 March 2023) जारी हुईं। आज सोना (24 कैरेट) 870 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती कीमत के साथ ओपन हुआ जबकि चांदी 500 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती कीमत पर कारोबार करती हुई ओपन हुई।

जानें आज का सोने चांदी का दाम | Gold Silver Today Rates

गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार हैं- गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 54,200 प्रति 10 ग्राम पर हैं। वहीं मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 54,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। नई दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 54,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।

आज का चांदी का भाव | Silver Rate Today

कई दिनों की तेजी के बाद आज चांदी के दाम में कमी देखने को मिली है। चांदी का भाव आज चांदी 72,100 रुपये किलो पर ट्रेड कर रहा है।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता (Gold Today Price)

  • 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी
  • 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी
  • 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
  • 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
  • 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी
  • 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
  • 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी
  • 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी

ऐसे पता करें सोने की शुद्धता

आज के समय में नकली वस्‍तुओं का चलन बढ़ गया है। ऐसे में सोने और चांदी खरीदने से पहले इसकी शुद्धता की जांच की जाना बेहद जरूरी हो जाता है। ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं। इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है। ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है। 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है। उस पर 999 अंक दर्ज होगा। हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।

हॉलमार्क का रखें ध्यान

लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

मिस्ड कॉल से पता करिए सोने का भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker