Airtel New Plan : अब एक रिचार्ज में चलेंगे दो फोन, एयरटेल के नए प्लान में कॉल-इंटरनेट, एसएमएस सब फ्री

Airtel New Plan: Now two phones will run in one recharge, call-internet, SMS all free in Airtel's new plan

Airtel New Plan : अब एक रिचार्ज में चलेंगे दो फोन, एयरटेल के नए प्लान में कॉल-इंटरनेट, एसएमएस सब फ्री
Airtel New Plan : टेलीकॉम कंपनी जिओ आने के बाद से एयरटेल की यूजर्स की संख्या जरूर कम हुई है, लेकिन एयरटेल हमेशा ही अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए प्लान और ऑफर पेश करती है। हाल ही में एयरटेल ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ Unlimited 5G Data देने की घोषणा की थी और अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लेकर आई है। इस प्लान में आप दो फोन एक साथ चला सकते हैं। दोनों में इंटरनेट और फ्री कॉलिंग भी मिलेंगी। चलिए बताते हैं इस प्लान की पूरी डिटेल…

डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलेगी (Airtel New Plan)

एयरटेल का नया प्लान कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को 75 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ फ्री अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग की सुविदा और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही इस प्लान में डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलेगी। कंपनी की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस प्लान के साथ 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा दी जाती है।

एक साथ दो फोन में चलेगा सब कुछ(Airtel New Plan)

Airtel Family Plan के साथ एक एड ऑन कनेक्शन प्लान में 599 रुपये के खर्च में दो नंबर चला पाएंगे। दूसरे कनेक्शन के लिए 30 जीबी अलग से डेटा दिया जाएगा, यानी कुल मिलाकर ये प्लान 105 जीबी हाई स्पीड डेटा देगा।

Airtel 599 Plan के साथ मिलेंगे कई बेनिफिट्स (Airtel New Plan)

डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा इस प्लान के साथ यूजर्स को 6 महीने के लिए Amazon Prime Video की मेंबरशिप और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। साथ ही इस प्लान के साथ विंक म्यूजिक प्रीमियम, हैंडसेट प्रोटेक्शन की भी सुविधा मिलती है। एयरटेल के पास इसके अलावा 699 रुपये, 999 रुपये, 1199 रुपये और 1499 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान्स भी मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker