Realme C55 : ₹ 10,999 में आईफोन जैसे फीचर वाला फोन लांच, कैमरा और बैटरी का तो कोई जवाब ही नहीं
Realme C55: Phone with features like iPhone launched for ₹ 10,999, there is no answer to camera and battery
Realme C55 : Realme देश के सबसे पॉपुलर ब्रांड में से एक बन चुका है। इसके स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन वाले फोन देश में लोग काफी पसंद करते हैं। गुड कैमरा क्वालिटी, बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और शानदार डिस्प्ले इसकी हमेशा से खासियत रही है। इस बार रियल मी ने सिर्फ 10,999 रुपए में आईफोन 14 प्रो जैसे फीचर पेश किए है। इस फीचर को Realme ने Mini Capsule कहा है। यह फीचर आईफोन 14 प्रो में Dynamic Island नाम से उपलब्ध है। ये फीचर खासतौर पर बैटरी, स्टेप काउंट और डेटा यूसेज नोटिफिकेशन देता है।
Realme C55: 28 मार्च से शुरू होगी बिक्री
बात करें Realme C55 के स्पेसिफिकेशन किए तो इसमें हमें हाई रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। कंपनी ने इस हैंडसेट में 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। Realme C55 की बिक्री भारत में 28 मार्च दोपहर 12 बजे से होगी। इस फोन को सन शॉवर और रेनी नाइट वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसकी कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये और 8GB +128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये रखी गई है।
- Also Read : Fasal Bima 2023 : ओलावृष्टि से नुकसान पर भी मिलेगा फसल बीमा, यह प्रक्रिया अपनाने से 21 दिन में मिलेगा क्लेम
64 MP का है रीयर कैमरा
बात करें कैमरे की दो रियल मी ने इसमें 64 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया है, साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी मिलता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। यह फोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड हैं और Realme UI 4 पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।